महिंद्रा ने हाल ही में GST 2.0 का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देने का ऐलान किया था. इसके बाद अब कंपनी की पॉपुलर एसयूवी Mahindra XUV 700 खरीदना सस्ता हो गया है. अगर आप आने वाले समय में इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि जीएसटी कटौती के बाद आपको यह गाड़ी कितनी सस्ती मिलने वाली है?
अब तक बड़ी गाड़ियों पर 28 फीसदी जीएसटी और 22 फीसदी सेस मिलाकर कुल 48 फीसदी टैक्स लगता था, लेकिन अब इस टैक्स को घटाकर 40 फीसदी तक कर दिया गया है. इसका फायदा उन गाड़ियों को मिलने वाला है, जिनकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है और इंजन 1500 से ऊपर है. ऐसे में Mahindra XUV700 की कीमत में भी अच्छी-खासी कमी देखने को मिल रही है.
अब कितनी सस्ती मिलेगी Mahindra XUV700?
जीएसटी कटौती के बाद अब आपको Mahindra XUV 700 की कीमत में 88 हजार 900 रुपये से लेकर 1.43 लाख रुपये तक की छूट मिलने वाली है. Mahindra XUV700 के MX वेरिएंट पर जीएसटी दर में बदलाव के बाद अब ग्राहकों को 88 हजार 900 रुपये की बचत होगी.
इसके AX3 वेरिएंट की कीमत में 1 लाख 6 हजार रुपये की कटौती के साथ मिलने वाली है. इसके अलावा AX5 S वेरिएंट अब 1.10 लाख रुपये सस्ता हो गया है और सबसे ज्यादा छूट इसके टॉप मॉडल AX7 L वेरिएंट पर मिलने वाली है, जिसपर 1.43 लाख तक की छूट मिल रही है.
Mahindra XUV700 का पावरट्रेन
Mahindra XUV700 दो इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है. पहला 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 197 bhp पावर और 380 Nm टॉर्क देता है. दूसरा 2.2L mHawk डीजल इंजन है, जो 182 bhp पावर और 420 Nm टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
इसके टॉप वेरिएंट्स में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का फीचर भी मौजूद है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट शहर में 8.5 kmpl और हाईवे पर 11 kmpl देता है. वहीं, डीजल वेरिएंट शहर में 13.5 kmpl और हाईवे पर 16.5-18.5 kmpl तक की फ्यूल एफिशिएंसी देता है.
यह भी पढ़ें:-
Maruti Brezza से Tata Nexon तक, GST कटौती से 1.64 लाख तक सस्ती हुई ये कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI