इस दिवाली मोदी सरकार जरूरी चीजों पर जीएसटी कम करने की योजना कर रही है. इनमें कारें भी शामिल हैं. फेस्टिव सीजन के दौरान देश में कारों की खूब बिक्री होती है. ऐसे में एक मिडिल क्लास परिवार के लिए कार खरीदना किसी सपने से कम नहीं है. अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि जीएसटी कटौती के बाद यह कार कितनी सस्ती हो जाएगी.
Mahindra Scorpio N Z2 एक मिड-साइज एसयूवी है. इस गाड़ी पर 28 फीसदी जीएसटी और 22 फीसदी एक्सट्रा सेस लगाया जाता है. इससे कुल टैक्स 28 फीसदी+ 22 फीसदी सेस मिलाकर 50 फीसदी हो जाता है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह दिल्ली में 13 लाख 99 हजार रुपये है.
कितनी सस्ती हो जाएगी Mahindra Scorpio N?
Mahindra Scorpio N की लागत 93 हजार 2800 रुपये है. इस पर जीएसटी और सेस की बात करें तो यह 4 लाख 66 हजार 400 रुपये है. इसके अलावा आरटीओ फीस 1 लाख 51 हजार 920 तो वहीं इंश्योरेंस 85 हजार 409 रुपये लगता है.
गाड़ी पर लगने वाले अन्य चार्ज की बात करें तो यह 14 हजार 492 रुपये है. इस तरह Mahindra Scorpio NZ2 की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत करीब 16 लाख 22 हजार 797 रुपये हो जाती है. अगर जीएसटी घटकर 18 फीसदी कर दी जाए तो ग्राहकों को खरीदारी पर 67 हजार रुपये की बचत होगी.
Mahindra Scorpio N के फीचर्स
Mahindra Scorpio N अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती है. इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 25.62 लाख रुपये तक जाती है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं. SUV में अब 6 एयरबैग, ADAS, रियर कैमरा, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, Android Auto, Apple CarPlay, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे मॉडर्न फीचर्स भी जोड़े गए हैं. सनरूफ और क्रूज कंट्रोल इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं.
यह भी पढ़ें:-
लग्जरी EVs पर बढ़ेगा टैक्स? GST पैनल की सिफारिश से बढ़ी BMW, टेस्ला और मर्सिडीज की टेंशन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI