भारत में फेस्टिवल सीजन हमेशा से ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए खास होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि त्योहारों के दौरान कार और टू-व्हीलर की बिक्री बढ़ जाती है. फेस्टिव सीजन में कुल सालाना बिक्री का करीब 30 से 40 फीसदी हिस्सा होता है. अब खास बात यह है कि लोगों के लिए ये फेस्टिव सीजन काफी अहम है क्योंकि सरकार छोटी कारों पर GST 28% से घटाकर 18% करने की सोच रही है. 

अगर ऐसा हुआ तो कारों की कीमतों में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसका ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा. हालांकि, अभी तक सरकार ने यह तय नहीं किया है कि किन गाड़ियों पर और कितना टैक्स घटेगा? ग्राहक इस समय नई गाड़ी खरीदने का फैसला टाल रहे हैं. 

डीलर्स का क्या कहना है? 

दिल्ली-NCR के एक डीलर के मुताबिक, अगस्त के पहले दो हफ्ते में मांग मजबूत रही, लेकिन अब खरीदार बुकिंग कराने से ज्यादा GST कटौती के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. लोग इस डर से खरीद टाल रहे हैं कि अगर उन्होंने अभी कार ली तो दीवाली तक टैक्स घटने से वे नुकसान में रह जाएंगे.

ग्राहकों को मिल सकती है बड़ी राहत

अगर GST कटौती लागू हो गई, तो नई बिक्री पर कम टैक्स लगेगा. इससे पहले से खरीदा हुआ स्टॉक महंगा पड़ सकता है और वर्किंग कैपिटल औj ब्याज लागत भी बढ़ सकती है. यही कारण है कि कई डीलर्स केवल ज्यादा डिमांड वाले मॉडल्स का ही स्टॉक लिमिटेड मात्रा में रख रहे हैं.

अगर सरकार वास्तव में GST घटाती है तो ग्राहकों को कार की कीमतों में बड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में, अगर आपको तुरंत गाड़ी की जरूरत है तो मौजूदा ऑफर्स और फाइनेंस स्कीम्स का फायदा उठाना समझदारी होगी, लेकिन अगर आप इंतजार कर सकते हैं तो दीवाली से पहले GST पर सरकार की घोषणा का रुख देखना बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़ें:-

कोल्हापुर के बिजनेसमैन ने एक ही दिन में खरीदी 3 Rolls-Royce, कीमत जान रह जाएंगे हैरान 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI