इस दिवाली मोदी सरकार कई सामानों पर GST कम करने की योजना बना रही है, जिसमें कारें भी शामिल हैं. अभी की बात की जाए तो इन कारों पर 28% GST और 1% सेस लगता है यानी कुल मिलाकर 29% टैक्स लगता है. लेकिन अगर इसे घटाकर 18% कर दिया जाता है तो ग्राहकों को सीधा 10% का फायदा मिलेगा. ऐसे में जानते हैं कि अगर मारुति ब्रेजा पर जीएसटी कटौती की जाती है, तो यह कार पहले से कितनी सस्ती हो जाएगी?

कितनी सस्ती हो जाएगी Maruti Brezza? 

मारुति ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह 8,69,000 रुपये है. अगर इसपर 19% तक GST लगेगा, तो आप 64,900 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं. 

Maruti Brezza अपने शानदार फीचर्स की वजह से ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है. इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया है और 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. इसके साथ 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. SUV में रियर AC वेंट्स, हेड्स-अप डिस्प्ले, फास्ट-चार्जिंग USB पोर्ट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं.

सेफ्टी के मामले में भी Maruti Brezza काफी मजबूत विकल्प है. इसमें छह एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें ABS विद EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड वार्निंग सिस्टम और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं. 

Maruti Brezza का इंजन और परफॉर्मेंस

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Maruti Brezza में 1.5-लीटर का K-सीरीज डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 101.6 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं. CNG वेरिएंट में भी यही इंजन दिया गया है, लेकिन इसमें पावर आउटपुट 86.6 bhp और 121.5 Nm तक रहता है.

इस SUV में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी दी गई हैं, जो इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को और बेहतर बनाती हैं. Maruti Brezza अपनी सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUVs में से एक है. इसका पेट्रोल मैनुअल वर्जन 19.89 से 20.15 kmpl तक का माइलेज देता है, जबकि पेट्रोल ऑटोमैटिक 19.80 kmpl का और CNG वर्जन 25.51 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है. 

यह भी पढ़ें:-

Maruti e-Vitara का प्रोडक्शन शुरू, PM मोदी ने किया फ्लैग-ऑफ, जानिए कब होगी लॉन्च? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI