फेस्टिव सीजन में ऑफर्स की भरमार जारी है. इसी बीच टीवीएस अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर बेस्टसेलिंग स्कूटर TVS Jupiter पर शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी इस पर जीरो फाइनेंस से लेकर कैशबैक तक की स्कीम दे रही है. इस ऑफर के तहत आप इस स्कूटर को बिना डाउन पेमेंट दिए खरीद सकते हैं. यही नहीं आप अगर बैंक ऑफ बड़ौदा या आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप पांच फीसदी कैशबैक भी मिल सकता है.

ये हैं ऑफर्स इस ऑफर को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी लो ईएमआई का विकल्प दे रही है. अगर आप इसे अपने घर लाना चाहते हैं तो सिर्फ 2,222 रुपये प्रति महीने की EMI पर ला सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 4500 रुपये तक पेटीएम कैशबैक भी दे रही है.

दमदार है इंजन TVS ने इस स्कूटर में यूएसबी चार्जर, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस और टिंटेड वाइजर जैसे नए फीचर्स भी ऐड किए गए हैं. इसमें 110cc का इंजन दिया गया है. बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. जूपिटर क्लासिक ईटी-एफआई स्कूटर कई कलर में मार्केट में अवेलेबल है. इनमें सनलाइट आइवरी, ऑटम ब्राउन और नया इंडिब्लू शेड दिए गए हैं.

Honda Activa 6G Honda Activa 6G की पावर की बात करें तो इसमें 109.51cc का इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 5.73 kW की पावर 5250 Rpm पर 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह स्कूटर ऑटोमैटिक टाइप क्लच से लैस है. सस्पेंशन की बात करें तो इसमें Honda Activa 6G के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में 3-स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन है.

ये भी पढ़ें

Diwali Offer: Hero Extreme 160R पर मिल रहा इतने हजार रुपये का फायदा, इस बाइक से है मुकाबला वीकेंड पर अपनी कार से घूमने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI