Subsidy on EVs: भारी उद्योग मंत्रालय ने भारत में ग्रीन एनर्जी व्हीकल्स के लिए, FAME-II सब्सिडी के लिए आवंटित की धनराशि में जबरदस्त बढ़ोतरी की घोषणा की है. सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए खर्च किये जाने अमाउंट को 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये कर दिया है, जिसके चलते अब सीधे सीधे 1,500 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.


FAME-II सब्सिडी उपलब्धता 


इसके अतिरिक्त, 31 मार्च, 2024 तक बिकने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल या फंड के समाप्त होने तक बेचे जाने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए, इस बढ़ी हुई फंडिंग का मकसद देश में स्वच्छ मोबिलिटी को बढ़ावा देना है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि, यह स्कीम "फंड और टर्म लिमिटेड" बेस पर संचालित होती है. यानि कि मांग प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक बेचे जाने वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर पर लागू होगी, या जब तक की धन समाप्त नहीं हो जाता, इनमें से जो भी पहले हो.


रिवाइज्ड परिव्यय में व्हीकल सब्सिडी के लिए 7,048 करोड़ रुपये, कैपिटल एसिट क्रिएशन ग्रांट के लिए 4,048 करोड़ रुपये, जबकि बाकी चीजों के लिए 400 करोड़ रुपये शामिल हैं. 


FAME II स्कीम, शुरुआत में 2022 तक तीन साल के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित की गई थी, जिसे बाद में मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया था. जिसका मुख्य मकसद 10 लाख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, 5 लाख इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, 55,000 पैसेंजर कारों और 7,000 इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देना था. . 


भारत में ईवी की बढ़ती बिक्री 


इलेक्ट्रिक व्हीकल की कुल बिक्री में 2023 में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई, जो 2022 में 1.02 मिलियन के मुकाबले 1.53 मिलियन यूनिट पर पहुंच गयी गई. जो ईवी एडॉप्शन को दर्शाती है. साथ ही यह उछाल सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन के रूप में ईवी की बढ़ते महत्त्व को भी दिखता है.


यह भी पढ़ें- 


Discount on Honda Cars: सेडान कार खरीदनी है वो भी होंडा की, तो मौके पर चौका लगा दीजिये और तगड़े डिस्काउंट का फायदा उठा लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI