Formula 4 Race in Kashmir: कश्मीर घाटी की सड़कों पर रेसिंग कार दौड़ती नजर आई. इस रविवार 17 मार्च को कश्मीर में सड़कों पर फॉर्मूला 4 कारों के बीच रेस देखने को मिली. ये एक डेमो रेस थी, जिसमें 1.7 किलोमीटर लंबे मार्ग पर फॉर्मूला 4 कारों के बीच रेस हुई, जिसे देखकर कश्मीर के निवासियों और वहां आए पर्यटकों ने लुत्फ उठाया. इंडियन रेसिंग लीग और राज्य के पर्यटक विभाग ने ये इवेंट साथ में ऑर्गेनाइज कराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस इवेंट की सराहना की थी.

श्रीनगर में हुई इस डेमो रेस का उद्देश्य पूरे देश में मोटर स्पोर्ट को बढ़ावा देना है. देश में पहले भी फॉर्मूला 1, फॉर्मूला E और मोटर GP जैसे मोटर स्पोर्ट इवेंट हो चुके हैं. वहीं, कश्मीर घाटी में हुआ ये पहला मोटर स्पोर्ट इवेंट बना. वहीं वहां आए पर्यटक और वहां के निवासी कश्मीर घाटी की इस पहली डेमो रन के गवाह बने.

डेमो रेस की व्यवस्था

फॉर्मूला 4 डेमो रेस इवेंट के लिए सरकार और रेसिंग लीग की तरफ से हर तरह से फैसिलिटी दी गई. इस इवेंट में फॉर्मूला 4 के ड्राइवर्स और दर्शकों के लिए सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया गया. पूरे इवेंट पर ड्रोन के जरिए निगरानी भी की गई. लोकल अथॉरिटी ने किसी भी हादसे से बचाव के लिए एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की. साथ ही अथॉरिटी ने C-type-2-tier बैरिकेड्स भी लगाए, जिससे रेस कार की सेफ्टी के साथ-साथ, रेस देख रहे दर्शकों को भी सुरक्षा प्रदान की जा सके.

प्रधानमंत्री ने की तारीफ

कश्मीर घाटी में हुई इस डेमो रेस से कश्मीर घाटी में भविष्य में और भी कई इवेंट्स के लिए रास्ते खुल गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस इवेंट की खूब सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि 'ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है. इससे जम्मू और कश्मीर की सुंदरता और बढ़ जाएगी. भारत के आगे मोटर स्पोर्ट के क्षेत्र में कई अवसर आ रहे हैं और श्रीनगर इस इवेंट के लिए सही जगह है. कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर ने इस इवेंट को लेकर कहा कि ये दर्शाता है कि पूरी दुनिया की तरह जम्मू और कश्मीर भी इस तरह के इवेंट ऑर्गेनाइज करने में कहीं पीछे नहीं है.

ये भी पढ़ें

Mahindra XUV300: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा XUV 300 फेसलिफ्ट, नई डिजाइन डिटेल्स आए सामने


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI