फोर्ड ने भारत में अपने डॉमेस्टिक ऑपरेशंस को बंद कर दिया है और अपने मौजूदा मॉडल की बिक्री बंद कर दी है, लेकिन कंपनी इंपोर्ट के जरिए अभी भी किसी न किसी रूप में भारत में रहने की प्लानिंग कर रही है. फोर्ड भारत में कोई कार नहीं बनाएगी, लेकिन लग्जरी सेगमेंट में कुछ कारों को इंपोर्ट के रूप में बनी रहेगी. साथ ही रैंजर पिक-अप को भी इंपोर्ट करेगी. 

Mustang Mach-E होगी लॉन्चFord पहले Mustang Mach-E के साथ EV स्पेस में उतरने की प्लानिंग कर रही है. यह एक इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी है जो Mustang की तरह परफॉर्मेंस देने का दावा करती है. Mach-E के भारत में कई वेरिएंट्स में आ सकती है, जिसमें करीब 500 बीएचपी Mach-E GT एडिशन शामिल है, जो सबसे पावरफुल है. इसकी  88kWh की बड़ी और दमदार बैटरी 400km तक की रेंज दे सकती है.

इतनी हो सकती है कीमतMach-E एक लक्ज़री SUV होगी, इसलिए इसमें बड़े पैमाने पर टचस्क्रीन और अन्य सभी फीचर्स की उम्मीद की जाती है. यह V8 मस्टैंग स्पोर्ट्स कार से भी ज्यादा बेहतर होगी जिसमें चार दरवाजे और एक बड़ा बूट होगा. यह एक अच्छी कीमत वाली ईवी एसयूवी हो सकती है क्योंकि मौजूदा इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी की कीमत एक करोड़ से अधिक है. हालांकि इसकी कीमत भी 60 से 70 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. 

रैप्टर पिक-अप भी करेगी लॉन्चवहीं अगर दूसरे लॉन्च की बात करें तो रेंजर रैप्टर पिक-अप भी होगा. यह एक पॉपुलर पिक-अप का ऑफ-रोड ओरिएंटेड एडिशन है. इसमें ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए बड़े टायर दिए गए हैं. रास्तों के अनुकूल होने के लिए अलग-अलग मोड़ के साथ एक फोर व्हीलर ड्राइव सिस्टम और हार्डकोर ऑफ-रोडिंग करने की क्षमता है. इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन होगा लेकिन 10-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ-साथ डिस्काउंटेड एंडेवर पर अधिक पावर होगा. 

पूरी तरह से भारत से नहीं जाएगी Fordफोर्ड के पास इन महंगी कारों को आयात मार्ग से बेचने के लिए छोटे डीलर और बहुत छोटा नेटवर्क होगा. इसलिए इन कारों के सस्ते होने की उम्मीद न करें और इन दोनों कारों की कीमत 70 लाख रुपये और उससे अधिक होने की उम्मीद है. तो हां, फोर्ड पूरी तरह से भारत से बाहर नहीं निकलेगी, लेकिन ये कारें केवल सीमित संख्या में ही बिकेंगी और यह देखा जाना बाकी है कि खरीदार को फोर्ड पर अब इन महंगी कारों पर कितना भरोसा है.

ये भी पढ़ें

Tata Punch में कंपनी दे रही ये कमाल के सेफ्टी फीचर्स, इन कारों से होगा जबरदस्त मुकाबला

हो जाइए तैयार! इस हफ्ते भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देने जा रही हैं ये धांसू SUVs, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI