अमेरिका की पॉपुलर ऑटो कंपनी फोर्ड मोटर भारत में अपनी फैक्ट्री बंद करने की सोच रही है. खबरें हैं कि इस साल के अंत तक कंपनी अपनी अहमदाबाद, चेन्नई, मराईमलाई नगर और साणंद की फैक्ट्री को बंद कर सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोर्ड अपनी फैक्ट्री के इस्तेमाल के लिए दूसरी ऑटो कंपनियों से बात कर रही है. कुछ खबरों से पता चला है कि अभी फोर्ड की बातचीत ओला के साथ चल रही है, जिसमें ओला फोर्ड की फैक्ट्री में अपने इलेक्ट्रिक वाहन तैयार कर सकती है.
'कैपिटल का करेंगे आकलन'इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फोर्ड कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि, हम कयासों पर बात नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी अपनी कैपिलट का आकलन करना चाहती है, जिसका जवाब इस साल की दूसरी छमाही तक मिल सकता है.
महिंद्रा के साथ नहीं बनी बातबता दें कि इससे पहले फोर्ड ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ चर्चा कर मिलकर वाहनों का विकास करने की बात कही थी. इसके तहत हर साल चार लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन होना था, लेकिन फोर्ड और महिंद्रा की बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई. वहीं अब फोर्ड दूसरे ऑप्शंस तलाश रही है.
ये भी पढ़ें
Driving Tips: अगर रात में कर रहे हैं ड्राइविंग तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का खत्म हुआ इंतजार, 500 रुपये से भी कम में कर सकते हैं बुक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI