लोगों को अपनी कार से बहुत प्यार होता है. कई अपने कार को अलग-अलग नाम देते हैं और उन्हें घर का ही एक सदस्य के रूप में देखते है. 2019 के एक डेटा के अनुसार सड़क पर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को ठीक बनाए रखने के लिए कार एक्सेसरीज पर $419 बिलियन खर्च कर दिया गया था. हम अपनी कार के Interior डिटेलिंग में हजारों रुपये खर्च भी कर देते हैं. आपके इसे खर्च को कम करने के लिए आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसका प्रयोग कर आप बहुत पैसे बचा लेंगे और अपनी कार का Interior डिटेलिंग भी कर पर कर लेंगे.


हटाएं बदबू


आम तौर पर लोग अपने कार में स्नैक्स खाकर पैकेट छोड़ देते हैं, कई बार कार में कुछ पेय पदार्थ भी गिर जाता है इसके अलावा लोग सिगरेट और शराब का भी सेवन अपनी कार में कर लेते हैं. इससे कार के अंदर काफी बदबू फैल जाती है.


इस बदबू को हटाने के लिए आप अपने घर में ही किसी एयर फ्रेशनर का प्रयोग कर बदबू को हटा सकते हैं. इसके अलावा आप तेज सुंगध वाले फूल का भी प्रयोग कर इस बदबू को खत्म कर सकते हैं. बाजार में मिलने वाले चारकोल पाउच का भी प्रयोग आप गंध खत्म करने के लिए कर सकते हैं जो बदबू को अवशोषित करने का काम करती है.


सीट बेल्ट सैनिटाइज करें


कई बार हमारे कार की सीट बेल्ट पर कुछ खाने का सामान जैस केचप या ब्रेड के टुकड़े आदि गिर जाता है. इससे हमारे सीट बेल्ट पर बैक्टीरिया जमा होने लगता है जो हमें नुकसान भी पहुंचा सकता है.


इस बैक्टेरिया से खुद को और अपनी कार को दूर रखने के लिए सीट बेल्ट को साफ जरूर करें. इस साफ करने के लिए जितना हो सके उतना सीट बेल्ट को फैलाएं फिर उसके क्लिप को लगा दें. फिर ब्रश का उपयोग कर पूरे सीट बेल्ट को अच्छी तरह से सैनिटाइज कर ले. साफ कर अंत में माइक्रोफाइबर कपड़े से इसे पोछ ले और सीट बेल्ट को अच्छी तरह से सूखने तक छोड़ दे.


सीट को करें डीप क्लीन


कार में सीट की अच्ची तरह से साफ करना बहुत जरूरी है. हम कार में बैठकर कई बार खाते हैं या कुछ पीते हैं तो कार के सीट बेल्ट पर वह पदार्थ गिर जाता है. कई बार कुछ पदार्थ सीट के कोने में चला जाता है जो आसानी से साफ नही होता है. इसके अलावा हमारे पसीने से भी सीट गंदा हो जाता है.


सीट की गंदगी साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग करें. इससे आप सीट के हर कोने से गंदगी बाहर निकाल सकते हैं. इसके अलावा आप सीट पर लगे दाग धब्बों को ब्रश की सहायता से साफ करें और दाग धब्बों को मिटा ले.


कार के फ्लोर से धूल, कीचड़ को करें साफ


कार के फ्लोर पर आम तौर पर धूल, कीचड़ और अन्य तरह की गंदगी जमा हो जाती है. यह कार की सबसे गंदगी फैलने वाला पार्ट होती है.


कार के फ्लोर को साफ करना सबसे आसान है. क्योंकि कार के फ्लोर को आसानी से खोला जा सकता है ऐसे में कार के फ्लोर को खोल कर उसे अच्छी तरह से धोकर साफ करें. अगर आपका फ्लोर कारपेटड है तो वैक्यूम क्लीनर का सहारा ले और इसे साफ करें.


कार के डैशबोर्ड को क्लीनिंग जेल से करें साफ


आमतौर पर कार के डैशबोर्ड पर काफी धूल जमा हो जाती है. इसे हम क्लीन करने के लिए हल्के ब्रश या डस्टर का प्रयोग करते हैं, पर यह इससे पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता है.


डैशबोर्ड को अच्छी तरह से साफ करने के लिए क्लीनिंग जेल का प्रयोग करना चाहिए. इससे डैशबोर्ड पर स्थित छोटे-छोटे धूल के कण भी चिपककर साफ हो जाते हैं और हमारे कार के डैशबोर्ड की अच्छे तरीके से सफाई हो जाती है.


लॉन्च से पहले ही Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन Xiaomi से गलती से हुए लीक, जानें फोन की खूबियां और कीमत


मेघालय में हिंसा के बीच सूबे के गृह मंत्री का इस्तीफा, CM संगमा के घर पर फेंके गए पेट्रोल बम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI