Tips For Car Driving at Night: अगर वीकेंड पर आपका कहीं घूमने का प्लान और अपने सफर की शुरुआत रात में करने वाले हैं या फिर रक्षाबंधन की छुट्टियां पूरी कर, अपनी गाड़ी से वापस अपनी जगह लौटने का प्लान हैं. वो भी रात में. तो हम आपको कुछ सिंपल टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगे. 


कार का क्विक चेक-अप


अगर आपका सफर रात में शुरू होने जा रहा, तब ये जरुरी है कि, आप कार की लाइट्स पर एक नजर जरूर डाल लें. क्योंकि रात का सफर इन्हीं के भरोसे तय किया जाना है और अगर इनमें कुछ गड़बड़ी हुई, तो आपकी यात्रा मुश्किल हो जाएगी. साथ ही किसी अनहोनी की संभावना भी बढ़ जाएगी. 


टायर प्रेशर सही रखें 


सफर के लिए दूसरी सबसे जरुरी बात, गाड़ी के सभी टायर्स में सही मात्रा में हवा का होना है. ताकि आपकी कार के इंजन पर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव न पड़े और आपको अच्छा माइलेज भी मिल सके. हो सके तो ये काम पहले ही कर के रखिये, क्योंकि रात में इसकी सुविधा मिले न मिले. 


फ्यूल रखें फुल 


अगली जरुरी चीज फ्यूल है. जिसे आपको पहले से ही पर्याप्त रखना है. कई बार लोग रास्ते के भरोसे रहते हैं और इत्तेफाक से ये नहीं मिल पाता. जिससे सफर का मजा सजा में बदल जाता है. इसलिए अपने सफर के मुताबिक पेट्रोल डीजल सीएनजी जो भी आपकी कार में पड़ता हो ले लें. 


विंडस्क्रीन साफ रखें  


कई बार लोग काफी समय से खड़ी कार को उठाकर चल देते हैं और और इसके शीशे साफ करने तक की तकलीफ उठाना पसंद नहीं करते, जोकि बहुत बड़ी लापरवाही होती है और किसी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है. इससे बचना चाहिए और विंडस्क्रीन के साथ साथ गाड़ी के सभी शीशे अच्छी तरह से साफ कर लेने चाहिए. ताकि केबिन के अंदर से चारो बाहर की और साफ साफ देखा जा सके. 


स्पीड और लाइट का रखें खास ख्याल 


रात के समय ड्राइविंग करते समय स्पीड का अंदाजा कम लग पाता है, इसलिए स्पीड का ध्यान रखें और तय सीमा में ही गाड़ी चलाएं. साथ ही लाइट को हाई बीम की जगह लो पर रखें और बीच बीच में हाई बीम पर कर के आगे के रास्ते पर भी नजर रखें. 


अलर्ट मोड में रहें 


अगर आपने सब कुछ तैयारी पहले ही कर ली है, रात में ड्राइविंग करते समय इस बात का ख्याल रखें कि, आपको अलर्ट मोड पर रहना जरुरी है. क्योंकि रात के समय जानवर इधर से उधर ज्यादा घूमते फिरते हैं. जिनसे अचानक कभी भी सामना होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में अगर आप रेस्ट मोड में ड्राइव कर रहे होंगे, तब नुकसान हो सकता है. 


यह भी पढ़ें :- 2025 में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी 'रॉयल ​​एनफील्ड', कंपनी ने दी जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI