Car Care Tips: होली के नजदीक आते ही हल्की-हल्की गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. देश के कई राज्यों में अब ठंडक बस सुबह शाम तक ही रह गयी है. इसलिए अगर आप भी के कार के मालिक हैं, तो गर्मी के हिसाब से अपनी कार को तैयार कर लें. जिसके लिए आपको बस कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. जिनके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं.
एसी की सर्विस करवा लें
गर्मियों में कार से सफर करते समय सबसे ज्यादा जरुरत एसी की ही पड़ती है. बिना एसी के सफर में आने वाला मजा सजा में बदल जाता है. इसलिए कार की एसी सही कराने का ये सही समय है, क्योंकि जैसे ही गर्मी और तेज होगी, वैसे ही कार की इस प्रॉब्लम को ज्यादा से ज्यादा लोग ठीक करवाने जायेंगे. तब आपको इसमें ज्यादा टाइम लग सकता है.
कूलेंट करवा लें चेंज
कई बार सर्विस के समय कूलेंट सही और सही मात्रा में होने पर मैकेनिक बदलना जरुरी नहीं समझता. लेकिन चूंकि कूलेंट ही वो चीज होती है, जो गाड़ी के इंजन के टैम्परेचर को नियंत्रित करने का काम करती है. इसलिए गर्मी शुरू होने से पहले इसे बदलवा लें, ताकि गर्मियों में आपकी कार में हीटिंग की प्रॉब्लम होने से बच जाये.
पहियों में नाइट्रोजन डलवा लें
गर्मियों में तापमान ज्यादा होने की वजह से सड़कें गर्म हो जाती हैं. जिसका असर सफर करते समय कार के पहियों पर भी होता है. जिसकी वजह से टायर में बार-बार हवा की मात्रा ज्यादा होती रहती है. नाइट्रोजन गैस ठंडी होती है जो काफी हद तक टायर के तापमान को नियंत्रित करने का काम करती है. इसलिए कार के पहियों में नाइट्रोजन हवा डलवाना ठीक रहेगा.
बैटरी भी कर लें चेक
अगर आपको कार की बैटरी को चेक किये हुए काफी समय हो गया, तो लगे हाथ बैटरी भी चेक कर लें अगर उस पर कार्बन जम गया हो, तो उसे साफ कर लें और पानी कम हो, तो डिस्टिल्ड वाटर से टॉप-अप कर लें.
यह भी पढ़ें- Maruti Eeco: कछुआ चाल से बिक रही थी मारुति की ये कार, अब 'बिक गए इतने यूनिट, निकल गयी सबसे आगे'
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI