Smart Trics For Petrol Pumps: देश में पेट्रोल पंप पर होने वाला फ्रॉड कॉमन है. ग्राहक को पता भी नहीं चलता और कई बार पेट्रोल डलवाते समय ग्राहक को चूना लग जाता है, जोकि वहां काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा ही किया जाता है. लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो इससे बचा जा सकता है.
मीटर पर जीरो है नहीं देख लें
ये सबसे ज्यादा कॉमन ट्रिक है, जिसे पेट्रोल पंप पर अपनाया जाता है. इसलिए पेट्रोल डीजल लेते समय आप मीटर पर नजर रखें, कि इसे जीरो किया है नहीं. कई बार जब ग्राहक की नजर मीटर पर नहीं होती, तब बिना जीरो किये ही फ्यूल डाल दिया जाता है. जिससे ग्राहक का नुकसान हो जाता है. जैसे अगर आपको 200-300 का पेट्रोल डलवाना है और आपसे पहले किसी ने 100 का पेट्रोल लिया था, तब इस ट्रिक के साथ आपको 100 रुपये की पेट्रोल का चूना लग सकता है.
किसी और काम में उलझाना
कई बार आपको चूना लगाने के लिए पेट्रोल पंप पर आपका ध्यान भटकाने के लिए आपको डिस्टर्ब भी किया जा सकता है. जैसे किसी ऑफर की जानकारी देने, शीशे साफ़ करने लगना, हवा के पूछना लेकिन आप अपना ध्यान मीटर पर ही बनाये रखें.
तुरंत चेक कराएं
अगर आपको कभी डाउट हो की आपको पेट्रोल पूरा नहीं मिल रहा, तब आप पेट्रोल पंप पर इसकी क्वांटिटी चेक करने के लिए बोल सकते हैं. इसके लिए सभी पेट्रोल पंप पर एक एक लीटर मौजूद होता है और आपके सामने उसमें पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी पेट्रोल निकल कर चेक करवाएगा.
हमेशा अच्छे पेट्रोल पंप पर ही जाएं
लगभग हर जगह कोई न कोई पेट्रोल पंप ऐसा होता है, जो अच्छे और सही क्वांटिटी फ्यूल देने के लिए जाना जाता है. अगर आपको जानकारी न हो, तो पता कर लें कि आस-पास कौन सा पेट्रोल पंप अच्छा है और उसी से फ्यूल लें.
यह भी पढ़ें- Bike Challan on Viral Video: सड़क पर अगर आप भी दिखाएंगे ऐसी कलाकारी, तो घर आ सकता है चालान भारी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI