Car Battery Care Tips in Winter Session: देश में लगातार कारों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एक समय था, जब ज्यादातर लोग शौक पूरा करने के लिए कार खरीदा करते थे, लेकिन कोरोना के बाद से ये एक जरुरत बनकर उभरी है. यही वजह है कि, भारतीय ऑटो सेक्टर न केवल तेज रफ्तार से वापस पटरी पर लौटा, बल्कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार भी बन गया. 


ऐसे में अगर आपके पास कार है और आपकी उसकी केयर नहीं कर पा रहे है, काफी काफी समय तक उसका यूज नहीं करते. तब आपकी यही कार, आपके पसीने छुड़वा सकती है. क्योंकि लम्बे समय तक खड़ी रहने पर, सबसे पहले दिक्कत इसकी बैटरी में आनी शुरू होती है. ऊपर से देश में इस समय सर्दी का मौसम है, जिसमें बैटरी और भी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. आगे हम इससे बचने के लिए कुछ आसान टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि अचानक जरुरत पड़ने पर आपकी कार आपके काम आ जाये और आप धक्का लगाने से बच जाएं.  


बैटरी में हो जाती है डिस्चार्ज 


अगर आप अपनी कार को कम चलाते हैं, तो ऐसे में बैटरी के जल्द डिस्चार्ज होने की संभावना बनी रहती है. जो बैटरी और आपकी जेब दोनों के लिए खतरे की घंटी है. क्योंकि ऐसे में जरुरत पड़ने पर बैटरी को बार बार बाहर से चार्ज करवाना पड़ेगा और आपको बार बार पैसे खर्च करने पड़ेंगे. साथ ही बार बार डिस्चार्ज के चलते बैटरी जल्दी ख़राब भी हो सकती है जिसकी वजह से आपको नई बैटरी में पैसे खर्च करने पड़ेंगे. 


ऐसे रखें कार की बैटरी का खयाल 


कार की बैटरी सही से काम करे, इसके लिए ये सलाह दी जाती है कि, अपनी कार को बीच बीच में यानि 7-10 दिन में एक बार कुछ मिनट के लिए स्टार्ट कर के छोड़ दें. हालांकि बेहतर होगा कि, आप इसे कुछ दूर तक चला दें. जिससे बैटरी के साथ बाकी पार्ट्स भी यूज हो जायेंगे और कार रेडी टू मूव बनी रहेगी. 


इन बातों का भी रखें ध्यान 


कार की बैटरी दुरुस्त रहे और ठीक से काम इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे-


बीच बीच में इसका वाटर लेवल चेक करते रहें.
कम होने पर डिस्टल वाटर से फुल कर दें. 
इसके कनेक्टर्स पर एसिड जम रहा हो तो अच्छे से साफ कर दें. 
कनेक्टर्स पर पेट्रोलियम जैली का यूज कर सकते हैं. कनेक्टर्स पर वायर लूज न हो इसे भी चेक कर लें. 


यह भी पढ़ें- 2 Wheeler Sale in India: टू व्हीलर्स की बिक्री के लिहाज से अच्छा था दिसंबर 2023, सेल में हुआ था इतना इजाफा! 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI