Car Seats Cleaning Tips: अगर आपकी कार में सीट्स और उनके कवर अच्छे हो तो गाड़ी का इंटीरियर अपने आप चमकने लगता है. हालांकि इसे मेनटेंन करना काफी मेहनत वाला काम होता है. वहीं अगर आप इन्हें घर पर साफ कर रहे हैं, तब आपको इन्हें साफ करने के लिए ऐसी चीजों की जरुरत पड़ेगी, जिससे सीट्स को नुकसान न पहुंचे. जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.


जरूरी सामान इकठ्ठा करें


घर पर कार की सीट्स को साफ करने के लिए कुछ सामान की जरुरत पड़ेगी, जैसे क्लीनर, पानी, सॉफ्ट माइक्रो फाइबर का कपड़ा, कपड़े वाला ब्रश और टूथब्रश और वैक्यूम क्लीनर.


वैक्यूम से करें शुरुआत


सीट्स को साफ करने की शुरुआत वैक्यूम करने से करें, ताकि सीट्स पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी को हटाया जा सके. वहीं जॉइंट्स के बीच में फंसी हुई गंदगी को निकलने के लिए ब्रश का यूज कर सकते हैं.


क्लीनर का यूज करें


सीटों पर किसी भी तरह के क्लीनर का यूज करने से पहले उसे पहले थोड़ी जगह पर लगाकर देखें, खासकर अगर लेदर सीट है. कहीं उससे सीट को नुकसान तो नही पहुंच रहा. तभी उसका बाकी सीट्स पर प्रयोग करें. सीट्स के लिए घर में यूज किये जाने वाले क्लीनर का यूज करने से बचें.


साफ करना करें शुरू


जब आप ये देख लें कि, क्लीनर से सीट्स को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा. तब आप एक हलके कपड़े के साथ उससे साफ करना शुरू कर सकते हैं. याद रखें, सीट्स को साफ करते समय हाथ को गोल-गोल घुमाएं, ताकि ये ठीक तरह से हो सके. ज्यादा गन्दी जगह पर ब्रश का यूज कर सकते हैं लेकिन सॉफ्ट हाथों से नहीं तो सीट को नुकसान पहुंच सकता है.


मॉइस्चर को कर दें साफ


क्लीनर से साफ करने के बाद सीट्स पर अगर मॉइस्चर बाकी रह जाता है, तो एक साफ और सॉफ्ट कपड़े से इसे साफ कर दें. वहीं अगर सीट्स पैर लेदर कवर है, तब आप इस पर लेदर सीट कंडीशनर का प्रयोग भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- इस स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा थार 5-डोर को किया जा सकता है पेश, मिल सकता है नया नाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI