Car AC Care: गर्मियों के दौरान बिना एसी के कार में यात्रा करना काफी मुश्किल होता है. यह अधिक गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाने में भी आपकी मदद करता है. हालांकि अधिक गर्मी में बहुत से लोग एसी की कम परफॉर्मेंस से परेशान रहते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिसे अपनाकर आप अपनी कार के एसी की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं.

  


कार के अंदर की गर्मी को कम करें


एसी चालू करने से पहले आपको अपनी कार में जमा गर्मी को बाहर निकालना चाहिए, इसके लिए इग्निशन को चालू करने से पहले कार की खिड़कियों को नीचे कर लें. इससे आपकी गाड़ी जल्दी ठंडी हो जाएगी.  


कार को सीधे धूप में न पार्क करें  


कार को ठंडी जगह पार्क करने से एसी को ठीक ढंग से काम करने में मदद मिलती है. कार को सीधे धूप से दूर रखने या छाया में रखने से ओवरहीटिंग से बचने में मदद मिलती है और इससे एसी गाड़ी को जल्दी ठंडा करता है. 


एसी कंडेनसर की करें सफाई 


कार का एसी कंडेनसर पासिंग एयरफ्लो में अतिरिक्त गर्मी को बाहर निकालकर रेफ्रिजरेंट को ठंडा करने में मदद करता है, इसलिए इसके हर समय साफ रहना बहुत जरूरी होता है. इसमें यदि गंदगी जमा रहेगी तो एसी गाड़ी को कम ठंडा करेगा. इसलिए इसकी नियमित रूप से सफाई करवाते रहना चाहिए.


रीसर्क्युलेशन मोड चालू करें


थोड़ी देर के लिए कार एसी चालू करने के बाद, आपको ठंडी हवा मिलने के बाद रीसर्क्युलेशन मोड को ऑन कर देना चाहिए. रीसर्क्युलेशन मोड में एसी बाहर की हवा को नही खींचता है और कार केबिन में उपलब्ध हवा का उपयोग करता है, इससे एसी पर अधिक दबाव नहीं पड़ता है. 


एसी की करवाएं नियमित रूप से सर्विसिंग


बेहतर कूलिंग के लिए जरूरी है कि कार के एसी की समय पर सर्विसिंग हो, इसलिए यदि आप एसी का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो अपनी गाड़ी की सही समय पर सर्विसिंग जरूर करवाएं. 


ठंडी हवा कार के केबिन से बाहर न निकले


आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब एसी चल रहा हो तो आपकी कार की खिड़कियां पूरी तरह से बंद हों, इससे केबिन को जल्दी और लंबे समय तक ठंडा रखने में मदद मिलती है. 


गंदे फिल्टर कूलिंग को कम कर सकते हैं


गंदे एसी फिल्टर हवा के पास होने में बाधा डाल सकते हैं, जिससे फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है, इसलिए कार के एयर फिल्टर की समय समय पर सफाई करवाते रहें.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को टक्कर देने आ रही हैं दो नई कारें, जल्द होंगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI