Fastest Charging Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते यूज और इनमें बढ़ती लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां बेहतर इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में लगी हुई हैं. हाल ही में कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अल्टिग्रीन ने एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ मिलकर, अपने तिपहिया इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन का नया वेरिएंट पेश किया है. कंपनी इसके फुल चार्जिंग के लिए 15 मिनट के समय का दावा कर रही है.

15 मिनट में फुल चार्ज

अल्टिग्रीन और एक्सपोनेंट ने आपसी साझेदारी के साथ, अगस्त 2022 से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी डेवेलप करने की शुरुआत की थी. जिसके तहत इस साझेदरी ने अपना पहला व्हीकल neEV Tez तैयार किया है. इसमें एक्सपोनेंट ने प्रोप्राइटरी लिक्विड कूल्ड बैटरी का प्रयोग किया है. जो ई-पंप पर (600A करंट के साथ) चार्ज करने पर केवल 15 मिनट में 0-100 km तक चार्ज हो सकती है. कंपनी अपने इस वाहन के लिए दुनिया का पहला सबसे फ़ास्ट चार्जिंग वाहन होने का दावा कर रही है. फुल चार्ज पर शहर में इसकी पावर रेंज 85km की, जबकि शहर से बाहर जाने पर ये 98km तक की पावर रेंज देने में सक्षम है.

कीमत और वारंटी

अल्टीग्रीन ने अपने इस इलेक्ट्रिक तिपहिया कार्गो वाहन की शुरुआती कीमत 3,55,000 रुपये रखी है. साथ ही कंपनी अपने नए neEV Tez वैरिएंट में 8.2kWh का बैटरी पैक देती है. जिसमें रेगुलर LFP सेल केमिस्ट्री निर्मित एक्सपोनेंट की प्रोप्रायटरी बैटरी उपलब्ध है. जिस पर कंपनी पांच साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ, बैटरी पर पांच साल या 1.56 लाख किलोमीटर की शानदार वारंटी देती है.

100 ई पंप लगाने का है लक्ष्य

कंपनी ने NeEV Tez को व्यवसाय करने वाले मालिकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. ताकि इससे सहूलियत दी जा सके. इसके साथ साथ कंपनी पहले चरण में बेंगलुरु में 2,000 neEV Tez को उतारने की योजना है. जिसके लिए कंपनी हर शहर में जहां इनका प्रयोग किया जाता है. वहां 100 ई-पम्प को लगाने के लक्ष्य को लेकर चल रही है. जिसकी शुरुआत कंपनी बेंगलुरू से करने जा रही है.

देश के टेंप्रेचर सड़कों के अनुसार किया गया तैयार 

अल्टिग्रीन ने अपने इस तिपहिया कार्गो इलेक्ट्रिक वाहन को देश की सडकों और देश के टेमरेचर केो ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ताकि ये इंटरसिटी और इंटरसिटी दोनों तरह के ट्रांसपोर्ट में बेहतर रिस्पॉन्स दे सके. कंपनी ने अपने इस कार्गो ईवी तीन वैरिएंट (हाई डेक, लो डेक और तेज) में पेश किया है.

यह भी पढ़ें :- जल्द बाजार में देखने को मिल सकती है होंडा की नई एसयूवी, कंपनी ने जारी किया टीजर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI