Fact Check of Viral Video: भारत में तो समय से पहले आए मॉनसून ने गर्मी के हालातों को संभाल लिया. वहीं दूसरे देशों में गर्मी का सितम जारी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कारों के पिघलने का दावा किया जा रहा है. खासकर मिडिल ईस्ट के देशो में भयंकर गर्मी का माहौल रहता है. 

इस बार नया दावा यह किया जा रहा है कि दुबई में भीषण गर्मी में कारें पिघल रही हैं. हालांकि इस साल यूएई में तापमान दो बार 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक रील सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि ज्यादा गर्मी के कारण दुबई में कारें पिघल रही हैं.

वायरल वीडियो में नंबर प्लेट से सामने आया कि यह वीडियो ओमान की हो सकती है. यानी सोशल मीडिया पर एक बार फिर हवा-हवाई बातें फैलाई जा रही है. 

क्या है पोस्ट की सच्चाई? 

'तेज गर्मी के कारण दुबई में कारें पिघल रही हैं', यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की रील सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हो, कुछ साल पहले भी इसी तरह का एक वीडियो दिखाया गया था. वीडियो में दावा किया गया था कि सऊदी अरब में गर्मियों में कारें पिघल रही हैं. बाद में यह साबित हुआ कि वीडियो और खबर फर्जी थी क्योंकि यह क्लिप अमेरिका के एरिजोना की थी, जहां के निर्माण स्थल पर आग लग गई थी. 

ओमान के वायरल वीडियो में कुछ कारों के टेललाइट्स और रियर बंपर पिघले हुए दिख रहे हैं. लेकिन इसके पीछे गर्मी नहीं बल्कि शायद कोई आग या एक्सटर्नल डैमेज है. इस तरह साफ हो गया कि वीडियो में कार शायद आग का शिकार हुई थी, और यह पूरी घटना ओमान में हुई थी, न कि दुबई में हुई.

यह भी पढ़ें:-

घंटों में भारत बेचता है जितनी कारें, पाकिस्तान पूरे महीने में भी नहीं बेच पाता, ये रहे आंकड़ें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI