हम हमेशा इस बारे में बात करते हैं कि कार को कैसे चलाना है, लेकिन भारत में, विशेष रूप से, एंट्री लग्जरी सेगमेंट के लिए midsize में, लगभग सभी ऑनर्स को ड्राइवर रखना पसंद है. इसलिए अधिकांश के लिए स्पोर्टी सस्पेंसन और इंजन पावर से भी ज्यादा स्पेस और कंफर्ट अधिक अहमियत रखता है. इस नजरिए से कई एसयूवी बेहतर विकल्प साबित नहीं होते हैं इसलिए हम आपके लिए Skoda Superb और Toyota Camry का एक तुलनात्मक रिव्यू पेश कर रहे हैं. ये दोनों ही आपको कई दूसरी लग्जरी कारों के मुकाबले हाफ प्राइस में फर्स्ट क्लास लग्जरी देती हैं.


हम नई स्कोडा Superb की रियर सीट से शुरू करते हैं और यहां उपलब्ध लेगरूम इतना ज्यादा है कि किसी लंबे व्यक्ति को पैर पसारने में कोई दिक्कत नहीं होगी. सीटें चौड़ी हैं और आरामदायक हैं. Superb दो ट्रिम्स में - स्पोर्टलाइन या L & K के साथ उपलब्ध है. L&K में फ्रंट पैसेंजर सीट में एक बटन दिया हुआ है जिसके जरिए सीट को एडजस्ट कर और अधिक स्पेस बना सकते हैं.



अब बात Camry की, इसके रियर डोर लंबे हैं लेकिन काफी wider खुलते हैं कि और स्पेस लगभग उतना ही मिलता है जितना Superb में. सीट बिल्कुल चेयर की तरह हैं. Superb की तरह ही स्पेस बहुत है और आप घंटों आराम से बैठ सकते हैं. साथ ही आपको अधिक स्पेस के लिए फ्रंट पैसेंजर सीटों को शिफ्ट करने के लिए कंट्रोल भी मिलता है. Camry भी Superb की तहर फोर सिटर है लेकिन यहां भी आपको Superb की तरह ही इतना स्पेस मिल जाता है जो इस प्राइस की एसयूवी में मिलना मुश्किल है.



बात फीचर्स की करें तो दोनों गाड़ियों के फीचर पैसेंजर को अपनी और आकर्षित करते हैं लेकिन कुछ फर्क भी है. Camry में सीट कूलिंग और वेंटिलेशन के साथ-साथ एक हेड अप डिस्प्ले और एक अच्छा 9-स्पीकर ऑडियो है.  स्कोडा में और स्लिकर और बेहतर टचस्क्रीन मिलती है साथ में एप्पल कार प्ले/एंड्रायड ऑटो प्लस 11 स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम भी मिलता है. इसके अलावा hands free parking  के साथ उपलब्ध है.



अब देखते हैं कि ऑन रोड ये दोनों कैसी परफॉर्म करती हैं. बेशक ये दोनों एसयूवी नहीं है इसलिए आपकी स्पीड ब्रेकर्स पर अलर्ट रहना पड़ता है इनमें से कोई भी स्पीड ब्रेकर को टच नहीं करती है. Camry अपने हाइब्रिड सेटअप साइलेंट है और सिर्फ कुछ गहरे गड्ढों को छोड़कर आप डिस्टर्ब नहीं है होते हैं.  Superb  में पेट्रोल मोटर और सस्पेंशन है जिससे यह गड्ढों का सामना बेहतर तरीके से करती है.



इन दोनों कारों को चलाते वक्त Superb आपको एक छोटी कार (लेकिन तेज स्पीड के साथ) जैसी फीलिंग देती है जबकि Camry hybrid आपको ज्यादा कमफर्टेबल ड्राइव देती है. Superb शहरों में ड्राइव के लिए बेहतर ऑप्शन है. यह सही है कि एसयूवी कहीं भी ले जाने वाली कारें हैं लेकिन ये दोनों आपको दूसरे डिपार्टमेंट्स में कहीं अधिक ऑफर करती हैं. Superb का प्राइस 30 लाख से शुरू होता है जबकि Camry 10 लाख ज्यादा है.


Superb वैल्यू फॉर मनी लग्जरी कार है और एक ऑलराउंडर है जबकि Camry उनके लिए है जो कि एक हाइब्रिड कार चाहते हैं जो कि पूरी तरह कंफर्ट को समर्पित हो. कुल मिलाकर अगर आप एसयूवी के परे कुछ देख रहे हैं तो यह दोनों आपके लिए एक आप्शन हैं.


Skoda Superb
क्या पसंद आया- वैल्यू फॉर मनी, क्वालिटी, डिजाइन, परफॉर्मेंस, स्पेस, लग्जरी


क्या नही पसंद आया- डीजल और हाइब्रिड का न होगा


Toyota Camry
क्या पसंद आया- कंफर्ट, हाइब्रिड सिस्टम, लग्जरी, स्पेस, डिजाइन


क्या नही पसंद आया- कीमत ज्यादा लगी.


यह भी पढ़ें:


रिया चक्रवर्ती समेत पांच लोगों की ज़मानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट बुधवार को सुनाएगा फैसला, जानिए पूरा मामला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI