ABB New Terra 360 Modular Charger: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. सरकार भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और ईवी पर सब्सिडी भी दे रही है. हालांकि, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण कुछ लोग अभी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खरीदने से कतरा रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एबीबी (ASEA Brown Boveri) ने एक ऐसा अद्भुत ईवी चार्जर लॉन्च किया है, जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई ईवी ही खरीदना चाहेगा, तो आइए जानें इस खास चार्जर के बारे में जिसका नाम कंपनी ने न्यू टेरा 360 मॉड्यूलर चार्जर रखा है. 


टेस्ला सुपरचार्जर को छोड़ा पीछे
इस चार्जर से 4 व्हीकल्स एक साथ चार्ज हो सकते हैं. न्यू टेरा 360 मॉड्यूलर चार्जर (New Terra 360 Modular Charger) को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह किसी भी इलेक्ट्रिक कार को 15 मिनट से भी कम टाइम में फुल चार्ज कर देगा. इस नए चार्जर का अधिकतम आउटपुट 360kW है. हम अगर इसकी तुलना टेस्ला सुपरचार्जर से करें तो यह 80% चार्ज करने में 30 मिनट लेता है.
 
भारत में कब होगी इस चार्जर की लॉन्चिंग?
कंपनी जल्द ही न्यू टेरा 360 मॉड्यूलर चार्जर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है. ग्लोबल लॉन्च के बाद यह चार्जर भारत में दस्तक देगा. एबीबी ने अब तक 80 से अधिक देशों में 14 हजार से ज्यादा डीसी फास्ट चार्जर लगाए हैं. एबीबी ने ईवी मोटर्स इंडिया के सहयोग से बीवाईपीएल (BSES Yamuna Power Limited) के लिए दिल्ली में पहला सार्वजनिक डीसी फास्ट चार्जर 2020 में लॉन्च किया था.


भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा एबीबी 
आपको बता दें कि एबीबी (ASEA Brown Boveri) भारत की राजधानी दिल्ली समेत चेन्नई, कोएमबटूर, लुधियाना और नागपुर में हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट, रियल एस्टेट सेगमेंट और सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए स्थानीय भागीदारों के साथ करार किया है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI