Auto Update : अगर आप इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बेहतरीन बाइक लेना चाहते हैं तो आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी Enigma जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Cafe Racer लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने पिछले दिनों इसकी जानकारी दी. कंपनी का कहना है कि दिवाली से पहले  ये बाइक लॉन्च हो जाएगी. यह बाइक भारत में भोपाल और हैदराबाद स्थित कंपनी के प्लांट में ही बनाई जाएगी. इस बाइक में क्या होगा खास, आइए जानते हैं.


पांच रंगों में आएगी ये बाइक


कंपनी के अनुसार, ये बाइक पांच रंगों में बाजार में उपलब्ध होगी. ये कलर Earl Grey, Military Green, Thunder White, RMS red और Log Orange होंगे.


इंजन में क्या होगा खास


Cafe Racer बाइक Lithium Ferro Phosphate (LiFePo4)  बैटरी के साथ आएगी.   72V 50Ah बैटरी से युक्त मोटर रियर व्हील पर फिट रहेगा. बाइक में लगा 7.5bhp  का मोटर इस बाइक को अधिकतम 136 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार देने में सक्षम होगा. कंपनी का दावा है कि ये बाइक किसी दूसरी कंपनी के पावर्ड बाइक जैसी सवारी का ही अनुभव देगी.


एक बार चार्ज करके चलेगी 140 किलोमीटर तक


कंपनी का कहना है कि इस बाइक को को एक बार चार्ज करके 140 किलोमीटर तक चला सकते हैं. रेगुलेर वॉल एडप्टर की मदद से आप इस बाइक को तीन घंटे में 0-80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकेंगे. इसके बाद एक और घंटे में बैटरी फुल चार्ज्ड हो जाएगी.


कई पार्ट्स पर मिलेगी लंबी वॉरंटी    


कंपनी का दावा है कि वह बाइक के स्पॉक्ड व्हील्स पर तीन साल की वॉरंटी देगी, जबकि बैटरी पर 5 साल की की वॉरंटी दी जाएगी. इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है.


ये भी पढ़ें


Auto Tips: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से हैं परेशान, ये बाइक देंगे बेस्ट माइलेज


Best 125cc Scooter: इस धनतेरस खरीदना चाहते हैं नया स्कूटर तो यहां देखिए बेस्ट ऑप्शंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI