Car Engine Locking Feature: कार हमारे लिए सिर्फ सफर का साधन नहीं होती, बल्कि यह हमारी मेहनत, भावनाओं और सेफ्टी से भी जुड़ी होती है. अब सोचिए, अगर आपकी महंगी कार कोई चोर कुछ ही मिनटों में चुरा ले जाए, तो आपको कितना बुरा लगेगा? इसी चिंता को दूर करने के लिए अब कार और टेक्नोलॉजी कंपनियां नई-नई सेफ्टी टेक्नोलॉजीों पर काम कर रही हैं.
दरअसल, ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी है- इंजन लॉकिंग सिस्टम, जो आपकी कार को चोरी से बचाने में काफी मददगार साबित हो रही है. आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इंजन लॉकिंग सिस्टम
इंजन लॉकिंग सिस्टम आज के समय की एक स्मार्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी है, जो आपकी कार को चोरी से बचाने में काफी कारगर साबित हो रही है. यह सिस्टम आपकी कार के इंजन को तब तक स्टार्ट नहीं होने देता जब तक उसे सही चाबी, सिग्नल या Authorized Identification ना मिले. यानी चाहे कोई आपकी कार का लॉक तोड़ भी दे, वह तब तक इंजन स्टार्ट नहीं कर पाएगा जब तक असली पहचान न मिले.
रियल टाइम लोकेशन भी होगा ट्रैक
इंजन लॉकिंग सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि इसे आप मोबाइल एप या रिमोट के जरिए कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं. यदि आपकी कार किसी पब्लिक या अनसेफ प्लेस पर खड़ी है और आप चिंतित हैं, तो आप एक क्लिक में उसका इंजन लॉक कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इस सिस्टम के साथ आप अपनी कार की रियल टाइम लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं.
कैसे काम करता है इंजन लॉकिंग सिस्टम ?
इंजन लॉकिंग सिस्टम को कार की ECU (Electronic Control Unit) से जोड़ा जाता है, जो गाड़ी का मेन कंट्रोल सेंटर होता है. ECU तब तक इंजन स्टार्ट नहीं होने देता जब तक उसे सही पहचान-जैसे कि RFID चिप वाली चाबी, मोबाइल एप से भेजा गया सिग्नल, या Authorized व्यक्ति का कमांड नहीं मिलती.
इसमें सबसे मेन RFID चाबी होती है, जिसमें एक यूनिक कोड होता है, GPS मॉड्यूल होता है जो लोकेशन को ट्रैक करता है, मोबाइल एप कंट्रोल होता है जिससे इंजन को लॉक या अनलॉक किया जा सकता है, और रिले कंट्रोल यूनिट होती है जो इंजन के फ्यूल सिस्टम या इग्निशन को कंट्रोल करती है. अगर कोई unauthorized person कार स्टार्ट करने की कोशिश करता है, तो यह सिस्टम इंजन को तुरंत ब्लॉक कर देता है और एक अलर्ट भी भेजता है.
कार चोरी से बचाने के स्मार्ट टिप्स
1. इंजन लॉक का सही इस्तेमाल करें
2. GPS ट्रैकर जरूर लगवाएं
3. अफ्टरमार्केट इंजन लॉकिंग सिस्टम लगवाएं
4. रिमोट कट-ऑफ सिस्टम का इस्तेमाल करें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI