दुनिया की सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला आज यानी 15 जुलाई 2025 को भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में लॉन्च करने जा रही है. यह भारतीय बाजार और खासकर इलेक्ट्रिक व्हीआज सेगमेंट के लिए एक बड़ा मौका है. कंपनी पिछले कई सालों से भारत में आने की योजना बना रही थी.

साल 2016 में कुछ लोगों ने टेस्ला मॉडल 3 के लिए बुकिंग भी की थी, लेकिन बाद में कंपनी ने उन्हें रिफंड कर दिया था.अब टेस्ला ने भारत को अपने अगले ग्रोथ मार्केट के रूप में चुना है और शुरुआत के लिए मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में अपने शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर्स खोलेगी.

क्या एलन मस्क लॉन्च पर मौजूद होंगे?

  • आज होने वाले इस शोरूम लॉन्च को लेकर एक बड़ा सवाल ये है कि क्या एलन मस्क खुद भारत आएंगे. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी आज अपनी योजनाओं की जानकारी देगी.
  • इसमें उन कारों का भी जिक्र हो सकता है, जो भारत के लिए पहले से आ चुकी हैं. टेस्ला की योजना है कि शुरुआत में वह कारों को आयात करेगी, यानी अभी भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी.

कौन-कौन सी टेस्ला कारें आएंगी भारत?

  • शुरुआती दौर में टेस्ला Model Y SUV को भारत में लॉन्च करेगी. यह कार टेस्ला की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसके साथ ही Model 3 के आने की भी संभावना है.
  •  इन गाड़ियों की कीमतें थोड़ी ज्यादा होंगी क्योंकि वे इम्पोर्ट ड्यूटी (आयात शुल्क) के साथ आएंगी. Model Y की कीमत लगभग 60 से 70 लाख रुपये हो सकती है.
  • टेस्ला की तकनीक, परफॉर्मेंस और ब्रांड वैल्यू इतनी मजबूत है कि कई लग्जरी कार ग्राहक इसकी ओर आकर्षित हो सकते हैं.

भारत में टेस्ला का अगला कदम क्या होगा?

  • भले ही टेस्ला अभी मैन्युफैक्चरिंग नहीं करेगी, लेकिन कंपनी का मकसद भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करना है. अगर मांग अच्छी रही, तो भविष्य में भारत में टेस्ला फैक्ट्री या असेम्बली यूनिट बनने की संभावनाएं खुल सकती हैं.
  • इससे न केवल कारें सस्ती होंगी, बल्कि भारत का इलेक्ट्रिक व्हीआज सेक्टर भी तेजी से आगे बढ़ेगा. 

ये भी पढ़ें: कहां से खरीदने पर सस्ती मिल जाएगी Hyundai Creta? यहां जान लीजिए सारी डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI