Tesla Car Price in India: काफी समय से भारत में टेस्ला के आने की चर्चाएं हो रही थीं, जिसके बाद अब कंपनी भारत में जल्द ही अपना सफर शुरू करने वाली है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला की एंट्री इस साल अप्रैल 2024 में होगी. अब तक अंदाजा ये लगाया जा रहा था कि अगर टेस्ला भारत में आती है तो इसकी कीमत करोड़ों रुपये में होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. कंपनी भारत में 21 लाख रुपये से भी कम में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है.
क्या होगी टेस्ला कार की भारत में कीमत?
CNBC- TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला की एंट्री भारत में अप्रैल 2024 में होगी. टेस्ला बर्लिन में प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को आयात करने और भारत में बेचने पर विचार कर रही है. टेस्ला और मस्क सबसे पहले भारत में 25 हजार डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल लाएगी.
BCD को 100 परसेंट से 70 परसेंट किया गया
सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला दिल्ली में एरोसिटी और मुंबई में बीकेसी में कंपनी के ओनरशिप वाले शोरूम के लिए जगह को फाइनल रूप दे रही है. इसके साथ ही कंपनी ने पहले ही नौकरियों के लिए विज्ञापन देना शुरू कर दिया है. जॉब प्रोफाइल की बात की जाए तो इसमें स्टोर मैनेजर, सर्विस टेक्नीशियन और सर्विस एडवाइजर जैसी जॉब्स के नाम शामिल हैं.
बजट में 40 हजार से ज्यादा कीमत वाली इम्पोर्टेड कारों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को 100 परसेंट से घटाकर 70 परसेंट कर दिया गया है. इसका सीधा मतलब यह है कि 40 हजार डॉलर तक की कीमत वाली कारों पर प्रभावी BCD 70 फीसदी तक ही है.
सभी कंपनियों की बढ़ी धड़कनें
अभी तक लोगों को मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा ईवी से उम्मीदें थी कि ये ईवी मार्केट को हिला देगी, लेकिन मस्क की टेस्ला ने अब सभी कंपनियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. मारुति की ई विटारा की कीमत 20 से 25 लाख रुपये हो सकती है. अब इस बजट में टेस्ला की कार मिल जाएगी तो बाकी कंपनियों का हाल देखने वाला होगा.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 10 हजार रुपये में मिल जाएगी दुनिया की पहली CNG बाइक, हर महीने देगी होगी इतनी EMI
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI