टेस्ला इंडिया ने हाल ही में X (पहले Twitter) पर एक अहम घोषणा की है. पोस्ट में बताया गया है कि अब भारत के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ग्राहक Tesla की वेबसाइट पर जाकर सीधे कार बुक कर सकते हैं. इस अपडेट को एलन मस्क ने भी रीपोस्ट किया है. साथ ही Tesla India ने यह भी बताया है कि शुरुआत में चार शहरों में कारों की डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाएगी.

इन शहरों को मिलेगी डिलीवरी

  • Tesla India ने अपनी घोषणा में बताया है कि शुरुआत में चार शहरों-मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम में कारों की डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाएगी. यह निर्णय कंपनी की लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन को स्थिर करने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि डिलीवरी प्रक्रिया सहज रूप से शुरू की जा सके.

कौन-कौन से राज्य कर सकते हैं ऑर्डर?

    • टेस्ला इंडिया की वेबसाइट से भारत के विभिन्न राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के ग्राहक अपनी कार बुक कर सकते हैं. उत्तर भारत में – दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हैं. पश्चिम भारत से महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के निवासी भी बुकिंग कर सकते हैं. दक्षिण भारत में कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और पुदुचेरी शामिल हैं. पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय और सिक्किम के लोग भी टेस्ला की कारें ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

भारत में लॉन्च हुई Tesla Model Y

  • भारत में लॉन्च की गई Tesla Model Y कंपनी की पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV है. इसके दो प्रमुख वेरिएंट पेश किए गए हैं-पहला Rear-Wheel Drive, जिसकी ऑन-रोड कीमत 59.89 लाख रुपये है और दूसरा Long Range RWD, जिसकी कीमत 67.89 लाख रुपये से शुरू होती है. कुल मिलाकर, इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 61 लाख रुपये से शुरू होती है. ये कार उन ग्राहकों के लिए बेहतर है, जो लक्जरी, इलेक्ट्रिक और लंबी रेंज वाली गाड़ी की तलाश में हैं.

टेस्ला का पहला भारतीय शोरूम

  • Tesla ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोला है. यह शोरूम Maker Maxity Mall में है और इसे "Tesla Experience Center" नाम दिया गया है. इस शोरूम का डिजाइन सफेद रंग की थीम पर आधारित है और काफी साफ-सुथरा दिखता है. दीवारों पर Tesla की टेक्नोलॉजी और भारतीय संस्कृति से जुड़ी आर्टवर्क भी लगाई गई हैं. ग्राहक यहां आकर टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं और प्रोडक्ट डेमो के जरिए Tesla की कारों और तकनीक को करीब से जान सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-

लोडिंग से लेकर लाइफस्टाइल तक, इन एडवांस फीचर्स के साथ आ रही Mahindra Scorpio N Pickup 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI