Electric Vehicle Market of India: पिछले कई सालों में भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ी है. यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई कारों को ऑफर कर रही हैं. इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि भारत में हर तीन में से एक कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहता है. खास बात यह है कि इस फैसले में बड़ी भागीदारी महिलाओं की है.
इतने फीसदी लोग खरीदना चाहते हैं EV
गूगल और BCG की ओर से पेश की गई Think Mobility की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के ऑटोमोटिव मार्केट में ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर यूएस, स्विटजरलैंड और डेनमार्क का पहले से ही ग्रोथ रेट ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 36 फीसदी कंज्यूमर्स अपनी नई कार के तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने पर विचार कर रहे हैं.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगातार दिया जा रहा जोर
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को लेकर लगातार जोर दिया जा रहा है. सोमवार को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से सस्टेनेबिलिटी सर्कुलरिटी का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन CO2 उत्सर्जन को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
इसके साथ ही शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ऑटो उद्योग को 2030 तक 50% बिक्री का लक्ष्य रखने की जरूरत पर जोर दिया गया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री का कहना है कि भारत अब कुछ देशों की जनसंख्या से ज्यादा कारों की सालाना बिक्री करता है. भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री साल 2024 में बढ़ी है. पिछले साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 20 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है. .
यह भी पढ़ें:-
भारत में एक नए अवतार में वापस लौट रही है Skoda Superb, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा मॉडर्न लुक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI