Fame Scheme: एथर इलेक्ट्रिक, टीवीएस और हीरो मोटरकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के ग्राहकों को इसके चार्जर की कीमत वापस करेंगी, जो ईवी टू-व्हीलर्स कंपनियों द्वारा बिक्री किये जा चुके हैं. इसकी वजह भारी उद्योग मंत्रालय की तरफ से की गयी कार्रवाही है. कंपनियों ने गाड़ियों के साथ इलेक्ट्रिक चार्जर को अलग से बेचा था, जो फेम II स्कीम का उल्लंघन है, जिसने ईवी मेन्यूफेक्चरर को बड़े पैमाने पर फायदा पहुंचाया है.


क्यों हुई कार्रवाही?


चार बड़ी इलेक्ट्रिक ईवी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला, एथर, टीवीएस मोटर और विडा (हीरो मोटरकॉर्प की एक यूनिट) जांच के दायरे में थीं. क्योंकि इन कंपनियों पर कथित तौर पर अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में गड़बड़ी करने का आरोप था. ताकि फेम स्कीम के तहत 10,000 करोड़ रुपये के प्रोग्राम का फायदा उठाया जा सके. जिसके अंदर 1.50 लाख रुपये से कम कीमत वाले स्कूटर आते हैं.


ईवी कंपनिया करेंगी पैसे वापस 


ईटी की खबर के मुताबिक, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता अपने गाड़ियों की कीमत को कम रखने के लिए चार्जर और जरुरी सॉफ्टवेयर की बिक्री अलग से कर रहे थे. ताकि ईवी टू-व्हीलर्स की कीमत को कम रखकर फेम स्कीम का भी बेनिफिट लिया जा सके. लेकिन ईवी निर्माता कंपनियों की तरफ से अपने ग्राहकों को पैसे वापस लौटने के ऐलान के बाद मंत्रालय की तरफ से इस जांच को बंद कर दिया गया है.


एथर करेगी पैसे वापस 


उम्मीद की जा रही है कि, एथर 12 अप्रैल 2023 तक बिक्री किये गए अपने एथर 450एक्स मॉडल के 95,000 ग्राहकों को 140 करोड़ रुपये की वापसी करेगी. इसके साथ ही मंत्रालय भी कंपनी से 25 करोड़ रुपये की रिकवरी करेगा. क्योंकि कंपनी ने अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर न खरीदे जाने की वजह से बैटरी की क्षमता में कमी की थी.


ओला भी लौटाएगी पैसे 


हाल ही में ओला ने केंद्र सरकार को जानकारी दी है कि, कंपनी लगभग 1 लाख ग्राहकों को जिन्होंने 30 मार्च 2023 से पहले ओला एस1 खरीदा है. को कंपनी 130 करोड़ रुपये की वापसी करेगी.


यह भी पढ़ें- देखिए टाटा हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन का फोटो रिव्यू, ढेर सारी खूबियों से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI