Top Highest Range Electric Scooters: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बहुत अधिक डिमांड है. जिस कारण इस सेगमेंट में मौजूद विकल्पों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इन वाहनों को खरीदने वाले लोग अधिक रेंज को बहुत पसंद करते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में, जो बहुत अधिक रेंज के साथ बाजार में उपलब्ध हैं.


ग्रेवटन क्वांटा


इस स्कूटर में ड्यूल लिथियम आयन बैटरी क्यू इस्तेमाल किया गया है. जिसे ड्यूल बैटरी के साथ 320 KM और सिंगल बैटरी के साथ 150 KM तक चलाया जा सकता है. इसमें 3kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इसकी अधिकतम रफ़्तार 70 kmph है. इस शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 1.15 लाख है. 


आई वूमी एस1 240


IVOOMI का S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 4.2 Kwh ट्विन रिमूवेबल बैटरी पैक सेटअप के साथ आता है. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 240 km तक की रेंज देने में सक्षम है. इस स्कूटर पर तीन साल की बैटरी गारंटी मिलती है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,999 रुपये है.  


ओला एस वन प्रो


Ola के S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में बहुत अधिक डिमांड है. इस स्कूटर में एक 8.5 KW का मोटर मिलता है, जो 4 kWh की बैटरी बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. जबकि इसे एक बार चार्ज करने पर यह 181 km तक चल सकता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. इस स्कूटर की एक्स शोरूम 1,39,999 रुपये है. 


ओकीनावा ओखी 90


Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक का रेंज देता है. इसमें एक रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह स्कूटर चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लेता है. इसमें एक 2500 W के बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी टॉप स्पीड 90 kmph तक पहुंच सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम 1,86,000 रुपये है. 


वीडा वी 1


हीरो मोटोकॉर्प के Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. इसका चार्जिंग टाइम 6 घंटे का है और एक बार फुल चार्ज होने पर यह 165 किलोमीटर तक रेंज देने में सक्षम है. यह दो वेरिएंट्स में आती है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹1.45 लाख है. 


ओकाया फास्ट एफ4


Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर में  4.4kW के लिथियम फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, और इसपर तीन साल की वारंटी मिलती है. यह एक सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक चलने में सक्षम है. इसमें 1.2kW के BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर की अधिकतम रफ़्तार 60-70 kmph है. इस कीमत 109,000 रुपये एक्स शोरूम है.


यह भी पढ़ें :- सीएनजी अवतार में लॉन्च हुई मारूति ग्रैंड विटारा, जानिए कीमत से लेकर खासियत तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI