Budget-Friendly Electric Scooter: भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इस डिमांड के साथ ही कई नए मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहे हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज भी लोगों में जमकर छाया है. मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरक बेहतर प्राइस-रेंज के साथ मौजूद हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में टीवीएस, ओला और हीरो के मॉडल भी शामिल हैं. वहीं ये स्कूटर बजट-फ्रेंडली होने के साथ ही सिंगल चार्जिंग में बेहतर रेंज देने का भी दावा करते हैं.


TVS iQube


टीवीएस iQube एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी पैक के दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं. इसके 2.2 kWh की बैटरी से सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस बैटरी पैक वेरिएंट को दो घंटे में 0 से 80 फीसदी की चार्जिंग पर पहुंचाया जा सकता है. वहीं इस स्कूटर में 3.4 kWh बैटरी पैक का वेरिएंट भी मौजूद है, जो कि सिंगल चार्जिंग में 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इस वेरिएंट को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.


टीवीएस iQube को 0 kmph से 40 kmph तक पहुंचने में 4.2 सेकंड का समय लगता है. स्कूटर में DRL के साथ में स्मार्ट एलईडी हेडलाइट लगी हैं. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 32 लीटर का स्टोरेज दिया गया है. टीवीएस के इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 94,999 रुपये से शुरू है.




Ola S1X


ओला S1X कई बैटरी पैक वेरिएंट में मौजूद है. इसका 2 kWh बैटरी कैपेसिटी का स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 95 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं 3 kWh बैटरी कैपेसिटी वाले स्कूटर की सिंगल चार्जिंग रेंज 143 किलोमीटर है. ओला के इन स्कूटरों की एक्स-शोरूम प्राइस 69,999 रुपये से शुरू है.


वहीं ओला S1X में 4 kWh बैटरी कैपेसिटी वाला वेरिएंट भी शामिल है. इस बैटरी पैक के साथ स्कूटर को सिंगल चार्जिंग में 190 किलोमीटरतक चलाया जा सकता है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है. एक लाख रुपये की रेंज में ये एक बेहतरीन स्कूटर साबित हो सकता है.




Hero Optima CX 2.0 


हीरो ऑप्टिमा पावरफुल मोटर के साथ आने वाला स्कूटर है. ये स्कूटर 2 kWh की बैटरी कैपिसिटी के साथ आता है. हीरो का ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 89 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. वहीं स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है. हीरो के इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 48 kmph है. हीरो ऑप्टिमा CX 2.0 की औसतन एक्स-शोरूम प्राइस प्राइस 98,460 रुपये है.




Yulu Wynn


यूलू Wynn बिना किसी चाबी के चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है. इस स्कूटर की IDC रेंज 68 किलोमीटर है. वहीं शहरों में ये ईवी सिंगल चार्जिंग में 61 किलोमीटर की रेंज देती है. इस ईवी को केवल एक मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. आप अपने स्मार्ट पोर्टेबल चार्जर से भी इस व्हीकल को कहीं भी और कभी भी चार्ज कर सकते हैं. यूलू Wynn की एक्स-शोरूम प्राइस 55,555 रुपये है.




ये भी पढ़ें


Ford Equator: फोर्ड की नई एसयूवी हुई मार्केट में पेश, ग्लोबल लाइन-अप में हुए नए मॉडल की एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI