Electric Scooters at Low Price: इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक वाहन लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. क्योंकि पेट्रोल डीजल वाले वाहनों को चलाना अब काफी मंहगा हो गया है. इसमें सबसे ज्यादा तेजी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में देखी जा रही है. व्हीकल सेल्स रिपोर्ट के आंकड़ों से भी यही बात पता चलती है. इसलिए यदि आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 70,000 रुपये से कम है तो आज हम आपको बताने वाले हैं इस सेगमेंट में आने वाले कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में, जो आपके बजट में आराम से फिट हो सकते हैं.
ओकीनावा रिज प्लस
ओकीनावा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0.8 kW (1 bhp) की पावर जनरेट करने वाले एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. इस मोटर को एक लिथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसको चार्ज करने के लिए 2 से 3 घंटे लगते हैं. यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक चल सकता है. इसके दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिया गया है. इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67,052 रुपये है.
एम्पीयर मैग्नस प्रो
एम्पीयर का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में केवल एक ही वेरिएंट में आता है. इसमें मिलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 1.2 kW (1.6 bhp) की पावर उत्पन्न करता है, जो कि 60V, 30Ah के लिथियम-आयन बैटरी पैक से पॉवर लेता है. इस स्कूटर के फ्रंट और बैक व्हील्स पर ड्रम ब्रेक दिया गया है. साथ ही इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 66,053 रुपये है.
एम्पीयर जील
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें 4 रंगों का विकल्प मिलता है. इस स्कूटर में 12kW का ब्रशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो कि 60V/30Ah के लिथियम-आयन बैटरी पैक से पॉवर लेता है. यह मोटर 1.2 kW (1.6 bhp) की पावर प्रोड्यूस करता है. यह स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है. इसका चार्जिंग टाइम 5.5 घंटे का है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 67,478 रुपये है.
यह भी पढ़ें :- 2023 में भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं ये ऑफ रोड SUV कारें, जानिए क्या होगी खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI