Silverline Electric Bikes: देश में लोग लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं और इसमें में सबसे ज्यादा डिमांड दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की है. इसके लिए ओला, हीरो, ओकीनावा और ऐथर जैसे तमाम ब्रांड्स ने अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के कई मॉडल्स को बाजार में उतारा है. लेकिन फिर भी बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली रॉयल एनफील्ड और स्पलेंडर जैसी बाइक के लिए अभी भी लोगों को इंतजार है. लेकिन भारत में हर प्रकार का जुगाड़ मौजूद है. यदि आप भी रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक के इलेक्ट्रिक अवतार में खरीदना चाहते हैं तो बिहार की एक कंपनी आपके शौक को पूरा कर सकती है. यह कंपनी बाजार में उपलब्ध कुछ लोकप्रिय बाइक का इलेक्ट्रिक वर्जन में मोडिफाई करके अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन बेच रही है, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. 

इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड बुलेट

बाइक को इलेक्ट्रिक वर्जन में बनाने वाली कंपनी का नाम सिल्वरलाइन है. यह कंपनी अपनी वेबसाइट पर रॉयल एनफील्ड बुलेट को भी एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाकर बेच रही है. इसका नाम Love Plus रखा गया है. इस बाइक में 72V/48AH के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जिसे एक बार चार्ज करके 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस बाइक को आप मात्र 2 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. जबकि कंपनी ने इसकी कीमत 1,51,999 रुपये तय की है. 

हीरो पैशन प्रो इलेक्ट्रिक 

यह कंपनी हीरो पैशन प्रो को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में बेचती है, जिसका नाम अग्नि प्लस रखा गया है. इस बाइक में भी 72V/48AH का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे इसकी रेंज 150 km तक मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है. इसे ₹2000 में बुक किया जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 1,25,999 रुपये रखी गई है.

अन्य कई बाइक भी हैं मौजूद

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर अन्य कई पॉपुलर बाइक को लिस्ट किया हुआ है, जिसमें यामाहा की R 15 समेत कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मौजूद हैं. कंपनी के पास सबसे कम कीमत में एक स्लो स्पीड मोपेड मौजूद है, जिसकी कीमत मात्र ₹56,000 है और इसकी रेंज 70 किलोमीटर प्रति चार्ज है.

यह भी पढ़ें :- कार लोन लेने से पहले दें ध्यान, ईएमआई नहीं चुकाने पर आपको होगी ये परेशनी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI