जब भी हम मॉल में शॉपिंग करने, मूवी देखने या किसी बड़े मार्केट में जाते हैं तो अक्सर ये भूल जाते हैं कि हमने अपनी कार कहां पार्क की थी. कई बार एक जैसी पार्किंग होने की वजह से हमें अपनी कार खोजने में काफी समय लग जाता है. लेकिन अब इस समस्या का समाधान आपका गूगल मैप निकालेगा. जी हां अब गूगल मैप आपको बताएगा कि आपने अपनी कार कहां पार्क की है. गूगल मैप के एक शानदार फीचर की मदद से आपको अपनी पार्किंग की जगह याद रखने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं गूगल मैप आपको उस जगह तक ले जाएगा जहां आपने कार खड़ी की थी. इसके लिए जब आप कार पार्क करें तो गूगल मैप की मदद से अपनी लोकेशन को पिन कर सकते हैं. इसके बाद आप अपनी पिन की गई लोकेशन पर टैप कर नेविगेशन की हेल्प से अपनी कार ढूंढ सकते हैं.


कार पार्क करते वक्त कैसे सेव करें अपनी लोकेशन
1- सबसे पहले इस फीचर के लिए आपको गूगल ऐप और गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा.
2- अब अपने फोन की लोकेशन सर्विसेज को ऑन कर लें.
3- इसके बाद मौजूदा लोकेशन पर क्लिक करें. ये मैप में आपको ब्लू पिन के साथ नजर आएगा.
4- क्लिक करने का बाद आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे. इसमें से सेव योर पार्किंग ऑप्शन सेलेक्ट करें.
5- आ चाहें तो इसमें पार्किंग नंबर और फोटो जैसी कई जानकारियां भी ऐड कर सकते हैं.
6- यहां आप सीधे गूगल असिस्टेंट से अपनी पार्किंग लोकेशन याद रखने के लिए भी कह सकते हैं. इसके लिए 'रिमेंबर वेअर आई हैव पार्क्ड' पर क्लिक करें.


कैसे सर्च करें अपनी पार्किंग लोकेशन
1 सबसे पहले गूगल मैप ओपन करें और सेव किए गए पार्किंग कार्ड पर टैप करें.
2 अब डायरेक्शन बटन पर क्लिक करें
3 उसके बाद नेविगेशन ऑन करने के लिए स्टार्ट बटन पर टैप करें.
4 आप चाहें तो सीधे गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं- 'वेअर इज माय कार'
5 गूगल मैप आपको कार पार्किंग की लोकेशन दिखा देगा और नेविगेट भी कर देगा.

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI