Ducati Scrambler 1100 Discontinued: भारतीय बाजार में नए एमिशन नॉर्म्स की वजह से कुछ बाइक्स का सफर खत्म हो रहा है. अब इस लिस्ट में डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है.

माना जा रहा है कि इसका कारण पुराना इंजन और सख्त यूरो 5+ उत्सर्जन मानदंड हैं. डुकाटी ने स्क्रैम्बलर 1100 को 2018 में लॉन्च किया था, जो स्क्रैम्बलर 800 के एक साल बाद आया था. करीब 8 साल तक बिक्री में रहने के बाद अब कंपनी ने इसे बंद कर दिया है.

क्यों हुई Scrambler 1100 भारत से बंद?

Ducati Scrambler 1100 को भारत में बंद किए जाने के पीछे कई अहम कारण रहे. पहला कारण यह है कि इसमें इस्तेमाल किया गया 1079cc L-Twin इंजन अब Euro 5+ या OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप नहीं था. यह इंजन मूल रूप से 2009 में Hypermotard और Monster 1100 के लिए डिजाइन किया गया था और Scrambler के लिए बाद में रीट्यून किया गया.

इंजन अपडेट महंगा सौदा

दूसरा बड़ा कारण यह है कि इस पुराने इंजन को नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपग्रेड करना काफी महंगा सौदा होता. क्योंकि इसके लिए बड़े स्तर पर तकनीकी बदलावों और निवेश की आवश्यकता होती, जो कि पहले से ही कम बिक्री वाले इस मॉडल के लिए व्यावसायिक रूप से फायदेमंद नहीं था.

महंगी कीमत

तीसरा कारण इसकी ऊंची कीमत है. Ducati Scrambler 1100 की एक्स-शोरूम कीमत 13.40 लाख से 16 लाख रुपये के बीच थी, जो इसे एक निश मार्केट प्रोडक्ट बनाती थी. इस कीमत में ग्राहकों को कई ऐसे विकल्प उपलब्ध थे जो अधिक पावरफुल और आधुनिक फीचर्स से लैस थे.

Ducati Scrambler 1100 की टेक्निकल खासियतें

टेक्निकल रूप से Scrambler 1100 में 1079cc का ऑयल-कूल्ड L-Twin इंजन, 86hp की पावर और 88Nm का टॉर्क मिलता था, जो 6-स्पीड स्लिपर क्लच गियरबॉक्स के साथ आता था. इसमें राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, राइडिंग मोड्स और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए थे. हालांकि, यह बाइक अपने सेगमेंट में एक लाइफस्टाइल स्क्रैम्बलर के रूप में जानी जाती थी और इसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस को लेकर अलग ही वर्ग का आकर्षण था, लेकिन उच्च कीमत और सीमित अपील ने इसकी बिक्री पर असर डाला.

 बिक्री पर असर और बाजार की प्रतिक्रिया

बिक्री की बात करें तो Ducati ने Scrambler 1100 को 2018 में भारत में लॉन्च किया था, लेकिन 2023-24 तक इसकी डिमांड काफी कम रह गई थी. इसके विपरीत Scrambler 800 सीरीज़ को अधिक ग्राहक पसंद कर रहे थे क्योंकि वह अधिक किफायती थी और नए उत्सर्जन मानकों को भी सपोर्ट करती थी. यही वजह है कि Scrambler 800 अभी भी Ducati के भारतीय पोर्टफोलियो में उपलब्ध है.

क्या भविष्य में लौटेगी Scrambler 1100?

भविष्य को लेकर बात करें तो Ducati ने अब तक Scrambler 1100 के लिए कोई नया इंजन या अपडेटेड मॉडल पेश नहीं किया है जो Euro 5+ मानकों पर खरा उतर सके. हालांकि, कंपनी की वैश्विक बाजारों में सक्रियता और तकनीकी नवाचार को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में Scrambler 1100 की जगह कोई नया मॉडल लाया जाए. संभावना यह भी जताई जा रही है कि Ducati अब अपने Scrambler लाइनअप को केवल 803cc इंजन तक सीमित रख सकती है और भविष्य में लाइटवेट, मॉडर्न वर्जन पर फोकस करेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में नए पेट्रोल-डीजल टैक्सियों पर लगने जा रहा बैन, जानें कब से लागू होगा नया नियम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI