Duacti Panigale V4 Price: डुकाटी Panigale V4 का नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इस मोटरसाइकिल को परफॉर्मेंस बेस्ड बनाया गया है. डुकाटी की इस पावरफुल बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 29.99 लाख रुपये से शुरू है. Panigale V4 के साथ Panigale V4S भी इंडियन मार्केट में लाई गई है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 36.50 लाख रुपये है. डुकाटी की ये दोनों बाइक्स साल 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई थी. अब कुछ बदलाव के साथ इन मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारा गया है.
Ducati की बाइक्स की पावर
डुकाटी Vanigale V4 में 1,103 cc stradale 4-सिलेंडर इंजन लगा है. डुकाटी की इस बाइक में लगे इंजन से 216 hp की पावर मिलती है और 120 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ऑटोमेकर्स ने इस बाइक में रीवैम्प्ड कूलिंग सिस्टम दिया है, जिसमें ऑयल और वॉटर रेडिएटर्स हैं. इस बाइक के रियर व्हील को पावर देने के लिए 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ क्विक शिफ्टर भी दिया गया है.
Ducati Panigale V4 के फीचर्स
इटालियन ब्रांड की इस मोटरसाइकिल में राइडिंग को बेहतर करने के लिए मोटरसाइकिल की टेक्नोलॉजी को बूस्ट किया गया है. इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड कंट्रोल, व्हील कंट्रोल और सेलेक्टेबल राइड मोड्स दिए गए हैं. ये बाइक चार राइडिंग मोड्स फुल, हाई, मीडियम और लो मोड में चलाई जा सकती है. इस मोटरसाइकिल में नई 6.9-इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, जिससे तेज रोशनी में भी बाइक में राइडिंग पैरामीटर्स को देखा जा सकेगा.
डुकाटी Panigale V4 पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार हुई बाइक है. इस मोटरसाइकिल का पहला बैच भारत में आ चुका है और बिक भी चुका है. अब डुकाटी इस मोटरसाइकिल का 7th जनरेशन मॉडल लेकर आई है. डुकाटी की ये बाइक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड है.
यह भी पढ़ें
Hyundai की गाड़ियों 68 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, Venue-Verna से लेकर Exter भी शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI