(Source: Poll of Polls)
ट्रंप के टैरिफ का असर: निसान ने कनाडा में बंद किए 3 मॉडल्स, अब अमेरिका में होगा प्रोडक्शन
Nissan Halts Production In Canada: अमेरिका और कनाडा के बीच बढ़ते टैरिफ के चलते, निसान मोटर ने कनाडा के लिए तीन वाहन मॉडलों का अमेरिकी प्लांट से प्रोडक्शन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए 25% ऑटो टैरिफ का असर अब पूरी दुनिया की ऑटो इंडस्ट्री पर दिखने लगा है. इसका ताजा उदाहरण जापानी कंपनी निसान मोटर का फैसला है. निसान ने कनाडा के लिए अपने तीन पॉपुलर मॉडल्स का प्रोडक्शन फिलहाल रोक दिया है. यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब अमेरिका और कनाडा के बीच टैरिफ को लेकर खींचतान चल रही है. इस वजह से दोनों देशों की ऑटो इंडस्ट्री पर असर पड़ रहा है.
कनाडा में नहीं पहुंचेंगे निसान के ये तीन मॉडल
- निसान ने बुधवार रात पुष्टि की कि उसने Pathfinder और Murano SUVs के साथ-साथ Frontier पिकअप ट्रक का प्रोडक्शन अमेरिका में अस्थायी रूप से रोक दिया है, जो कि कनाडा में बेचे जाने वाले प्रमुख मॉडल्स हैं.
- कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह निर्णय कब से लागू हुआ और यह प्रतिबंध कब तक चलेगा. कंपनी ने अपने बयान में इसे "शॉर्ट-टर्म और टेम्परेरी" बताया है और उम्मीद जताई कि अमेरिका और कनाडा की सरकारों के बीच चल रही बातचीत से जल्द कोई समाधान निकलेगा.
ट्रंप सरकार का टैरिफ
-
इस फैसले की शुरुआत अप्रैल 2025 में हुई थी, जब ट्रंप प्रशासन ने विदेशों से आने वाली कारों और लाइट ट्रकों पर 25% टैक्स (टैरिफ) लगा दिया था.
-
इसके जवाब में कनाडा ने भी टैक्स बढ़ा दिए, जिससे हालात और बिगड़ गए. इसका असर ये हुआ कि कंपनियों को अमेरिका में बनी गाड़ियां कनाडा भेजना महंगा पड़ने लगा.
-
निसान की Scrambler लाइन अमेरिका के टेनेसी और मिसिसिपी प्लांट्स में बनती है, लेकिन अब कंपनी कनाडा के लिए गाड़ियां मैक्सिको और जापान से मंगा रही है, ताकि लागत कम रहे.
- कनाडा में निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों – Versa, Sentra और Rogue – को पहले ही जापान और मैक्सिको से इम्पोर्ट किया जाता रहा है.
- कंपनी के मुताबिक, उसकी कनाडा में कुल बिक्री का 80% हिस्सा इन्हीं दो देशों से आता है.
टाटा मोटर्स और JLR भी टैरिफ से नहीं बच पाए
- इस टैरिफ नीति का असर भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स पर भी पड़ा है. अप्रैल 2025 में टाटा की सब्सिडियरी Jaguar Land Rover (JLR) ने अमेरिका में अपनी कारों की शिपमेंट को रोक दिया था.
- 3 अप्रैल 2025 से लागू हुए अमेरिकी टैरिफ के बाद JLR ने साफ किया कि यह कदम उनकी कॉर्पोरेट रणनीति का हिस्सा है, ताकि टैरिफ के प्रभाव को संतुलित किया जा सके.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे पतली कार! 4 पहिए, 2 सीटें और चौड़ाई सिर्फ 19 इंच, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान
Source: IOCL
























