Car Mileage: गर्मियों के सीजन में कार चलाते वक्त अक्सर लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं. कई लोगों को लगता है कि एसी चलाने से कार का माइलेज बुरी तरह प्रभावित होता है और ऐसे में वे एसी को ऑन और ऑफ करते रहते हैं. अगर आप भी इस सवाल को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज आपको इसकी हकीकत बताएंगे. आपको बताएंगे कि कार का एसी चलाने से माइलेज किस तरह और कितना प्रभावित होता है.

किस तरह काम करता है कार का AC आपकी कार का एसी तभी ऑन होता है जब आपकी कार स्टार्ट होती है. दरअसल एसी को एनर्जी कार के अल्टरनेटर से मिलती है. सीधे तौर पर आपकी एसी कार के इंजन से जुड़ी होती है. हालांकि नई कारों में एडवांस टेक्नोलॉजी है और इन कारों के इंजन पर एसी का कम असर पड़ता है. 

माइलेज कितना प्रभावित होता है एक्सपर्ट्स की मानें तो कार का एसी चलाने से उसका माइलेज 5 से 7% तक घट जाता है. अगर आसान भाषा में समझें तो इसका माइलेज पर कोई खास असर नहीं पड़ता. ऐसे में आप जब चाहें एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे अगर आपकी कार पुरानी है तो एसी का संभलकर इस्तेमाल करें. पुरानी कारों के इंजन पर इसका ज्यादा असर पड़ता है.

इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा बेहतर माइलेजअगर आप कार चलाते वक्त रेड लाइट पर खड़े हैं और आप 1 मिनट से ज्यादा का इंतजार करते हैं, तो आपको कार बंद कर लेनी चाहिए. इससे आपकी कार का माइलेज बेहतर हो जाएगा. वहीं बेहद स्लो ट्रैफिक में आप कार का एसी बंद कर दें. ज्यादा ट्रैफिक होने पर कार का एसी चलाने से आप के इंजन पर ज्यादा असर पड़ता है और माइलेज बिगड़ जाता है. 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI