Car Tips: देश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और ठंड बढ़ने के साथ यह मौसम ड्राइविंग के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए ऐसे मौसम में आपको और आपके वाहन को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स को अपनाने की आवश्यकता होती है. इसलिए आज हम आपको सर्दियों में सुरक्षित ड्राइविंग से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं.
समय पर कराएं सर्विसिंग
किसी भी गाड़ी के लिए उसकी सर्विसिंग सबसे बेसिक जरूरत है, इसलिए इसकी नियमित रूप से सर्विस करवाएं और उन हिस्सों को बदलने में कंजूसी न करें जिनमें टूट-फूट अधिक होती है.
साफ सफाई का रखें ध्यान
ठंड में अच्छी विजिबिलिटी पाने के लिए गाड़ी के सभी खिड़कियों, दरवाजों, शीशों और सभी लाइट्स (हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स, फॉग लैंप्स और अन्य) को हमेशा अच्छी तरह साफ रखें. हो सके तो इसके लिए किसी अच्छे ग्लास क्लीनर और गुनगुने पानी का उपयोग करें.
इलेक्ट्रिकल्स पुर्जों को करें चेक
कार के बाहर और अंदर सभी लाइटें सामान्य रूप से काम करती रहनी चाहिए. केबिन का तापमान सामान्य रखने के लिए, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम अच्छी तरह से काम करना चाहिए. यदि आवश्यक हो तो वाइपर ब्लेड को बदल देना. साथ ही वाइपर बिल्कुल दुरूस्त होना चाहिए और पानी और वॉशर लिक्विड का टैंक हमेशा फुल रखना चाहिए.
इंजन को करें चेक
ठंड का मौसम, बैटरी के परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है और यह इंजन स्टार्ट करते समय दिक्कत पैदा कर सकता है. इसलिए यदि बैटरी पुरानी हो तो उसे बदल लें और सभी केबलों और लीडों की जांच करवा लें. साथ ही इंजन ऑयल और कूलेंट की भी जांच की जानी चाहिए और यदि आवश्यक हो तो बदला जाना चाहिए.
ब्रेक की कराएं जांच
गीली या बर्फीली सड़कों पर रुकने में ब्रेक की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए अधिक ठंड बढ़ने से पहले ब्रेक को साफ और सर्विस करवा लें. यदि आवश्यक हो तो ब्रेक पैड की जांच करें और बदलें साथ ही ब्रेक कैलीपर्स को साफ और ग्रीस भी करवाएं.
टायरों की करें देखभाल
गर्मी और ठंडी के मौसम में टायरों में एयर प्रेशर अलग अलग होता है. इसलिए गाड़ी के टायर में मौसम के अनुसार एयर प्रेशर होना सुनिश्चित करें और यदि टायर अधिक घिस चुके हो तो उन्हें बदलवाना ही बेहतर होगा.
गाड़ी में रखें खाने पीने का सामान
मदद पहुंचने की प्रतीक्षा करते समय के लिए गाड़ी में हमेशा कुछ स्नैक्स और ढेर सारा अतिरिक्त पानी जरूर रहें. क्योंकि मुसीबत में फंसने पर यह आपको मदद कर सकता है.
बैटरी पैक और चार्जर
यदि आपकी कार खराब हो जाए और आपके मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो जाए तो आप काफी परेशानी में पड़ जाएंगे. इसलिए गाड़ी में एक चार्जर और एक पावरबैंक जरूर रखें.
यह भी पढ़ें :- टोयोटा ने पेश की नाइन्थ जनरेशन कैमरी सेडान, अगले साल होगी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI