Discount Offer On Electric Cars: भारतीय बाजार में हर महीने एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्चिंग हो रही है. मार्केट में लोगों का ध्यान ईवी व्हीकल्स की तरफ भी बढ़ रहा है. लेकिन पिछले महीने नवंबर में ईवी पैसेंजर व्हीकल की सेल कुछ कम हुई है. एक तरफ जहां अक्टूबर 2024 में 11,165 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं नवंबर 2024 में 8,596 यूनिट्स सेल हुई हैं. वहीं अब कार कंपनी अपनी सेल बढ़ाने के लिए गाड़ियों पर कई तरह के ऑफर लेकर आई हैं, जिससे साल के अंत में ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को गाड़ी खरीदने के लिए लुभाया जा सके.
Tata की गाड़ियों पर मिल रहे बेनिफिट्स
भारत में शामिल कार कंपनियों में टाटा मोटर्स के पास सबसे बड़ा ईवी लाइन-अप है. टाटा की इन इलेक्ट्रिक कारों पर शानदार बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. टियागो ईवी और टिगोर ईवी के MY24 मॉडल पर 1.15 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इन गाड़ियों के MY23 मॉडल्स पर दो लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं और एक लाख रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.
टाटा पंच ईवी पर 25 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर शामिल है. टाटा नेक्सन ईवी के MY24 मॉडल पर कोई डिस्काउंट नहीं है. लेकिन इसके प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स वेरिएंट्स पर तीन लाख रुपये के बेनिफिट्स और MY23 के नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पर दो लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
XUV400 पर डिस्काउंट ऑफर
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी में केवल XUV400 पर ही बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस कार के दोनों बैटरी पैक ऑप्शन पर 3.10 लाख रुपये तक का ऑफर शामिल है. महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.39 लाख रुपये तक जाती है.
MG Motors भी दे रही डिस्काउंट
MG Comet EV पर भी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. कुछ डीलर्स इस गाड़ी पर 75 हजार रुपये तक के ऑफर दे रहे हैं. वहीं कुछ जगह इससे ज्यादा के भी बेनिफिट्स देखने को मिल सकते हैं. एमजी की इलेक्ट्रिक कार ZS EV पर 1.5 लाख रुपये से लेकर 2.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मार्केट में आई एमजी की नई विंडसर ईवी पर कोई डिस्काउंट मौजूद नहीं है.
यह भी पढ़ें
मार्केट में आया ये नया E-स्कूटर, सिर्फ 999 रुपये में होगी बुकिंग, कम पैसे में होगा लंबा सफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI