Delhi Woman Books Bike Taxi: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है, लेकिन हाल ही में एक वीडियो ऐसी वायरल हो रही है, जोकि सिर्फ लोगों को हंसा रही है. दरअसल, एक महिला ने सिर्फ 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए ओला बाइक बुक कर ली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये घटना मजेदार कमेंट्स के साथ सुर्खियां बटोर रही है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या है?
क्या है 180 मीटर की राइडिंग बुक करने की वजह?
दरअसल, ये वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @rohitvlogster ने शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में Ola Bike राइडर महिला से OTP मांगता है और फिर हैरानी जताता है कि राइड की दूरी सिर्फ 180 मीटर है. जब राइडर महिला से इसका कारण पूछता है, तो वह जवाब देती है कि वह आवारा कुत्तों से डरती है और इसलिए उसने पैदल चलने के बजाय बाइक टैक्सी बुक करने का फैसला किया. महिला की यह ईमानदारी और सहजता देखकर राइडर मुस्कुराता है, लेकिन पूरी प्रोफेशनलिज्म के साथ उसे ड्रॉप लोकेशन तक छोड़ देता है.
लोग जमकर कर रहे कमेंट्स
जैसे ही राइड खत्म होती है, एप पर 19 रुपये का भुगतान दिखाई देता है. इस वीडियो को अब तक 11.7 मिलियन से अधिक व्यूज और 3.4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि लोग इस वीडियो को दोस्तों और परिवार में शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई शुक्रिया, आपने एक लड़की को सेफ फील करवाया." दूसरे ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "इंजेक्शन लगवाने से अच्छा है कि 19 रुपये दे दो." एक अन्य ने लिखा, "सोचो अगर कुत्ता डेस्टिनेशन पर ही मिल जाता तो फिर क्या?" इस वीडियो ने दिखाया कि कैसे टेक्नोलॉजी आज के समय में छोटे-छोटे डर को भी मात देने का जरिया बन सकती है.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI