Land Rover Defender: लैंड रोवर डिफेंडर भारत में लग्जरी SUV सेगमेंट में बेहद पॉपुलर है, अब जल्द ही भारतीय बाजार में स्थानीय रूप से असेंबल की जाएगी. जिसके बाद इसकी कीमत में बड़ी कटौती हो सकती है और यह 1 करोड़ से कम में उपलब्ध हो सकती है.
Land Rover पहले ही अपने दो प्रमुख मॉडल-Range Rover और Range Rover Sport को भारत में असेंबल कर रही है. इनके कीमतों में भारी कटौती देखने को मिली है. अब कंपनी Defender के कुछ वेरिएंट को भी स्थानीय असेंबली प्लांट में तैयार करने जा रही है, जिससे इसकी कीमतें काफी हद तक कम हो सकती हैं.
कितनी हो सकती है कीमत में कटौती?
अगर हम पिछले मॉडलों से तुलना करें, तो Range Rover में 56 लाख रुपये तक की कीमत में कमी आई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Defender की कीमत में भी 20 लाख रुपये तक की कटौती हो सकती है. इससे इसका स्टार्टिंग प्राइस 1 करोड़ से नीचे आ सकता है.
बिक्री और लोकप्रियता में लगातार बढ़ोतरी
Land Rover Defender भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी SUV बन चुकी है. अब तक 5,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. स्थानीय असेंबली शुरू होने के बाद इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है, खासतौर पर उन ग्राहकों के बीच जो इस प्रीमियम SUV को ज्यादा किफायती कीमत पर खरीदना चाहते हैं.
क्या सभी वेरिएंट होंगे स्थानीय?
बड़ी बात ये है कि Defender Octa वेरिएंट को भारत में असेंबल नहीं किया जाएगा. स्थानीय असेंबली फिलहाल केवल कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स तक ही सीमित रहेगी. कंपनी से आधिकारिक जानकारी अभी आना बाकी है, जिससे और स्पष्टता मिलेगी.
बाजार पर क्या होगा असर?
Defender पहले से ही अपनी श्रेणी में एक बेंचमार्क SUV बन चुकी है. अगर इसकी कीमत 80 लाख रुपये से शुरू होती है, तो यह Hyundai Tucson, Fortuner Legender और Jeep Meridian जैसी कई अन्य SUVs को सीधी टक्कर दे सकती है. इससे भारत के लग्जरी SUV सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि हाल ही में मुक्त व्यापार समझौता (FTA) चर्चा में रहा है, लेकिन यह स्थानीय असेंबली पर लागू नहीं होता. इसका मतलब है कि Defender की कीमत में गिरावट का मुख्य कारण पूरी तरह से भारत में ही असेंबली होना है, न कि कोई international tax relief है.
ये भी पढ़ें; टोयोटा ने लॉन्च कर दी 467KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV, लुक से लेकर फीचर्स तक सब कुछ है जबरदस्त, जानें पूरी डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI