कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों जर्मनी दौरे पर हैं और इसी दौरान उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में से एक Rolls-Royce Phantom को करीब से देखते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके BMW हेडक्वार्टर, म्यूनिख के दौरे के दौरान का है, जहां उन्होंने इस शाही कार के अंदर बैठकर पूरा अनुभव लिया.
BMW हेडक्वार्टर में दिखी Rolls-Royce Phantom
- राहुल गांधी जर्मनी में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसी यात्रा के दौरान उन्होंने BMW के मुख्यालय का भी दौरा किया. इससे पहले उनका BMW की एडवेंचर बाइक को देखते हुए वीडियो सामने आया था, लेकिन अब Rolls-Royce Phantom वाला वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में है. वीडियो में राहुल गांधी कार की फ्रंट सीट और पीछे की सीट पर बैठकर इसके आराम और डिजाइन को समझते हुए दिखते हैं.
लग्जरी और कारीगरी पर रहा खास ध्यान
- वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी कार की पेंट क्वालिटी, डिजाइन और आगे लगे मशहूर ‘Spirit of Ecstasy’ बोनट ऑर्नामेंट को ध्यान से देख रहे हैं. यह साफ दिखता है कि वह इस कार की बारीकी से की गई कारीगरी और लग्जरी को करीब से फील कर रहे हैं.
भारत में Rolls-Royce Phantom की कीमत
- भारत में Rolls-Royce Phantom की शुरुआती कीमत करीब 9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह कार अमीर और खास लोगों के लिए बनाई जाती है, जहां ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से इंटीरियर और डिजाइन भी चुन सकते हैं. इसी वजह से इसे बेस्पोक लग्जरी कार कहा जाता है.
दमदार इंजन और स्मूद ड्राइव
- Rolls-Royce Phantom में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो V12 इंजन दिया गया है. यह इंजन करीब 563 हॉर्सपावर की पावर और 900 Nm का टॉर्क देता है. इतनी बड़ी कार होने के बावजूद यह बेहद स्मूद चलती है. इसका सस्पेंशन सिस्टम खराब सड़कों पर भी आरामदायक सफर देता है.
ये भी पढ़ें: Toyota Hilux ने क्रैश टेस्ट में मारी बाजी, ANCAP से मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें सेफ्टी फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI