Discount on Citroen Cars: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन, अक्टूबर 2023 में भारतीय बाजार में C3 और C3 एयरक्रॉस पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही थी. कंपनी ने अब इस महीने इन कारों पर एक्स्ट्रा बेनिफिट की घोषणा की है. Citroen ने अब C3 और C3 एयरक्रॉस पर डिस्काउंट को 50,000 रुपये बढ़ा दिया है. कंपनी 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और एक साल के लिए फ्री फ्यूल दोनों ऑफर कर रही है. ये नया ऑफर केवल 31 दिसंबर, 2023 तक उपलब्ध रहेगा. कंपनी पहले ही C5 एयरक्रॉस एसयूवी पर 2 लाख रुपये का ऑफर दे रही है और ये बेनिफिट्स 30 नवंबर तक या स्टॉक रहने तक ही उपलब्ध होंगे. 


डिस्काउंट ऑन सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस


सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस मिड साइज एसयूवी 9.99 लाख रुपये से 12.54 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. यह एसयूवी 5 और 7-सीटर  ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह एसयूवी केवल मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, हालांकि, बाद में इसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा. इसमें एसयूवी में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है. सिट्रोएन ने खुलासा किया है कि वह C3 एयरक्रॉस एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये के बेनेफिट दे रही है. ग्राहकों को अधिक जानकारी के लिए नजदीकी सिट्रोएन डीलरशिप पर जाना होगा.



सिट्रोएन C3 हैचबैक


सिट्रोएन C3 हैचबैक की एक्स शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये से 8.92 लाख रुपये के बीच है. छोटी हैचबैक दो इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल के साथ और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ, शामिल है. जिसमें क्रमशः 82bhp/115Nm और 110bhp/190Nm का आऊटपुट मिलता है. इस कार पर 1.5 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं.



सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस पर डिस्काउंट


सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस मिड साइज एसयूवी का मुकाबला हुंडई टक्सन, स्कोडा कोडियाक और फॉक्सवैगन टाइगुन से होता है. इसमें एक 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 177bhp पॉवर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 36.91 लाख रुपये से 37.67 लाख रुपये के बीच है. कंपनी 2022 मॉडल C5 एयरक्रॉस एसयूवी पर 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है.



यह भी पढ़ें :- फॉक्सवैगन ने लॉन्च किया Taigun और Virtus का साउंड एडिशन, जानें कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI