Citroën C3X Sedan: सिट्रोएन ने अप्रैल 2021 में प्रीमियम C5 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में एंट्री किया था, इसके बाद कंपनी ने C3 एयरक्रॉस, C3 हैचबैक और eC3 इलेक्ट्रिक जैसी कारों को लॉन्च किया. अब कंपनी मिड साइज सेडान C3X को बाजार में लाने वाली है, जो होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस जैसी कारों से मुक़ाबला करेगी. इसके 2024 की पहली छमाही तक लॉन्च होने की उम्मीद है, सिट्रोएन सी3एक्स में एक एसयूवी-इंस्पायर्ड डिजाइन और ऊंचे ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एक क्रॉसओवर सेडान वाला लुक मिलेगा. जिसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर है. कंपनी रुचि का 2025 की शुरुआत में C3X का एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी ला सकती है.


पॉवरट्रेन 


C3X को ब्रांड के C-क्यूब्ड मॉडल के समान मॉड्यूलर CMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, हालांकि इसके पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन इसमें एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 110bhp की पॉवर जेनरेट कर सकता है. यह इंजन फिलहाल C3 हैचबैक में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है.


फीचर्स


हालिया स्पाई शॉट्स से C3X के इंटीरियर की प्रमुख डिटेल्स का पता चला है, जिसमें तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वर्टिकल एसी वेंट शामिल हैं. उम्मीद है कि इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. जल्द ही इसके अन्य फीचर डिटेल्स का खुलासा हो सकता है.


डिजाइन


डिज़ाइन के मामले में, सिट्रोएन C3X, C3 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड होगी. हालांकि इसका फ्रंट फेसिया अलग होना तय है. साथ ही इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स, एक ब्लैक-आउट बी-पिलर, बॉडी के चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग और नए रैपराउंड एलईडी टेललैंप शामिल हैं. इस सेडान में एक थिन रूफ और एक नॉचबैक टेलगेट देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की डिजाइन डिटेल्स आई सामने, मिलेगा जबरदस्त माइलेज


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI