Citroën Basalt SUV: सिट्रोएन ने बेसाल्ट नाम की अपनी अपकमिंग एसयूवी कूप के कॉन्सेप्ट वर्जन का खुलासा किया है. बेसाल्ट की पोजीशन सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस के ऊपर होगी और यह एक स्पोर्टी एसयूवी कूप होगी. पहली नजर में यह आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ काफी दिलचस्प भी लगती है. 


डिजाइन और स्टाइलिंग


सी3 एयरक्रॉस पर बेस्ड होने के बावजूद, बेसाल्ट का साइज ज्यादा मजबूत है और इस वर्जन को कॉन्सेप्ट टैग दिया जा रहा है, जिसका मतलब है कि इसमें कुछ डिटेल्स कम हो सकते हैं. मुख्य डिजाइन कांसेप्ट जैसा ही होगा और यहां आपको प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एक ट्वीक्ड ग्रिल मिलेगी, ब्लैक अलॉय भी पीले रंग के पेंट के साथ एक अलग लुक देते हैं. इसकी कूप जैसी डिजाइनिंग के साथ साइड और रियर स्टाइलिंग चर्चा का विषय है. रियर स्टाइलिंग बिल्कुल नई है, जिसमें सी3 एयरक्रॉस के ऊपर बड़े टेललैम्प हैं, साथ ही इसमें नई एलईडी लाइटिंग सिग्नेचर भी है. इसमें एक बहुत ज्यादा मोटी क्लैडिंग है और अन्य डिटेलिंग भी प्रीमियम है. हालांकि इसमें सी3 एयरक्रॉस की तरह पुल टाइप डोर हैंडल देखा जा सकता है.



इंटीरियर और इंजन


उम्मीद की जा रही है कि इंटीरियर में 10 इंच की टचस्क्रीन भी मिलेगी, जबकि सिट्रोन इसे C3 एयरक्रॉस की तुलना में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य फीचर्स से लैस कर सकती है. पावरट्रेन के लिए इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि C3 एयरक्रॉस में भी मिलता है, जिसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन पेश किए जाएंगे. बेसाल्ट अब तक का कंपनी का सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट होगा, लेकिन यह कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदार को टारगेट करेगा. इस सेगमेंट में सिट्रोएन और टाटा मोटर्स के साथ-साथ अन्य एसयूवी कूप भी जल्द ही भारतीय बाजार में आएंगे.



यह भी पढ़ें -


भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है टाटा अल्ट्रोज रेसर, हुंडई i20 N लाइन से होगा मुकाबला


ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी सिट्रोएन C3 हैचबैक, कई नए फीचर्स भी होंगे शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI