Citroen Cars Price Hike: सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार सी3 की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. ये बढ़ी हुई नई कीमतें 1 जुलाई से लागू हो जाएंगी. कंपनी अपनी इस कार पर 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. यानि की सिट्रोएन की इस कार को खरीदने की तैयारी कर रहे ग्राहकों के पास अभी पुरानी कीमत पर ही कार खरीदने का मौका है. कंपनी द्वारा इस कार की कीमत में की गयी ये तीसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले भी कंपनी जनवरी और मार्च में भी कीमत में वृद्धि कर चुकी है.

सिट्रोएन सी3 नई कीमतें

सिट्रोएन अपनी इस कार की बिक्री तीन वेरिएंट (लाइव, फील और शाइन) में करती है. हालांकि अभी ये देखने बाकि है, कि सभी की कीमत पर एक सामान बढ़ोतरी देखने को मिलती है या नहीं. कंपनी अपनी सिट्रोएन सी3 की बिक्री 6.16 लाख रुपये से लेकर 8.92 लाख रुपये तक की कीमत पर करती है. लेकिन कीमत बढ़ने के बाद इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9 लाख पार कर जाएगी. जबकि कंपनी ने अपनी इस कार की लॉन्चिंग भारतीय बाजार में 5.71 लाख रुपये की कीमत पर की थी, जोकि 8.06 लाख रुपये तक जाती थी. (सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.)

सिट्रोएन सी3 इंजन

कंपनी अपनी इस हैचबैक कार को दो इंजन के साथ बिक्री करती है, जिसमें पहला 1.2l नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है. जो 82PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं दूसरा 1.2l टर्बोचार्ज्ड जो 110PS की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसमें ट्रांसमिशन के लिए पहले 5 स्पीड मैनुअल और बाद 6 स्पीड मैनुअल मौजूद है. इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की पेशकश नहीं की गयी है.

सिट्रोएन सी3 फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें एंड्राइड और एप्पल कार प्ले सपोर्टेड 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, हिघ्त अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, डे/नाईट आईआरवीएम, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फॉग लैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स के साथ 4 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम मौजूद है. वहीं सेफ्टी फीचर की बात करें तो, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्सिंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रानिकली स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है.

इनसे होता है मुकाबला

घरेलू बाजार में सिट्रोएन सी3 का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस, टाटा पंच और रेनॉ किगर जैसी गाड़ियों से होता है.

यह भी पढ़ें- Best Mileage Bikes: कम माइलेज वाली बाइक से ऑफिस जाना जेब पर पड़ता है भारी, तो अब है इन ऑप्शन को ट्राई करने की बारी!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI