Citroen C3 Aircross: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी भारत में अपने चौथे प्रॉडक्ट को अनवील कर दिया है, जिसका नाम सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस होगा. इस कार को 5 और 7- सीटर जैसे दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा. यह कार सिट्रोएन की सी3 हैचबैक पर आधारित है. लेकिन यह उससे अधिक बड़ी और अधिक स्पेस के साथ आएगी. इसकी लम्बाई 4 मीटर से अधिक होगी. यह कंपनी के पोर्टफोलियो में सी5 एयरक्रॉस के नीचे प्लेस की जाएगी. इसे इस साल त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. यह कार लॉन्चिंग के बाद हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और टोयोटा हाइराइडर जैसी कारों को टक्कर देगी. इस कार की कीमत 9 से लाख रुपये के बीच होने की संभावना है.
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस फीचर्स
हालांकि अभी C3 एयरक्रॉस का स्पेसिफिकेशन की डिटेल नहीं दी गई है, लेकिन इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने की संभावना है. साथ ही इसमें सेकेंड और थर्ड रो के लिए एसी वेंट्स, मल्टीपल ड्राइव मोड, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, डे नाइट आईआरवीएम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कई एयरबैग, पार्किंग सेंसर के साथ रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है.
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस पावरट्रेन
इसमें सी3 हैचबैक वाले 1.2L NA पेट्रोल इंजन के साथ एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलने की संभावना है. ये क्रमशः 82PS/115Nm और 110PS/190Nm का आऊटपुट देने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा.
हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला
इस कार के 5 सीटर वर्जन का मुकाबला सेगमेंट लीडर हुंडई क्रेटा से होगा, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी बाजार में आने वाला है.
यह भी पढ़ें- MG Comet EV Launched: किफायती कीमत पर पेश हुई एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार, टाटा टियागो से करेगी दो-दो हाथ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI