सिट्रोएन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी अगली बड़ी पेशकश Basalt X Range की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक इस कार को देशभर के डीलरशिप नेटवर्क या कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सिर्फ 11,000 देकर रिजर्व कर सकते हैं. यह SUV कंपनी की नई रणनीति ‘Citroen 2.0 – Shift Into the New’ का अहम हिस्सा मानी जा रही है.

कैसे हैं फीचर्स और इंटीरियर?

  • दरअसल, कंपनी का कहना है कि नई Basalt X Range को पहले से ज्यादा स्मार्ट और प्रीमियम बनाया गया है. इसमें रिफ्रेश्ड इंटीरियर, नए फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल की गई है जो ड्राइविंग को और भी आसान और आरामदायक बनाएगी. प्री-लॉन्च इमेज से साफ है कि इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से कहीं ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम फील देगा.

कंपनी की रणनीति

  • Citroen का लक्ष्य इस लॉन्च के जरिए भारतीय बाजार के मिड-साइज SUV और क्रॉसओवर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना है. कंपनी ने अभी तक इसके वैरिएंट और कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लॉन्च के समय पूरी डिटेल सामने आएगी. फिलहाल ग्राहकों के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आसान बुकिंग का विकल्प उपलब्ध है.

कंपनी का बयान

  • स्टेलेंटिस इंडिया के बिजनेस हेड और डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा कि Basalt X Range कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है. उनके मुताबिक, यह SUV ग्राहकों को इंट्यूटिव, कम्फर्टेबल और कॉन्फिडेंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगी. साथ ही, यह लॉन्च Citroen की 2.0 स्ट्रैटेजी को मजबूत करेगा, जिसका फोकस ग्राहक-केंद्रित डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी पर है.
  • बता दें कि Citroen Basalt X Range की प्री-बुकिंग ने भारतीय ऑटो बाजार में हलचल मचा दी है. सिर्फ 11,000 में रिजर्व करने का ऑप्शन ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है. अब सभी की नजर लॉन्च इवेंट पर टिकी है, जहाँ इसके फीचर्स, वैरिएंट और कीमत की पूरी जानकारी सामने आएगी. अगर आप एक स्टाइलिश और एडवांस SUV लेना चाहते हैं, तो Basalt X आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग SUV बनी Maruti Brezza, जानिए गाड़ी की कीमत और फीचर्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI