XPeng AeroHT eVTOL Flying Car: चाइना की कार निर्माता कंपनी XPeng ने अपनी फ्लाइंग कार को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की है. कार निर्माता कंपनी ने बताया है कि उसकी फ्लाइंग कार को डिजाइन में क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिल गया है. कंपनी के ईवीटीओएल आर्म (eVTOL- इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग) एयरो एचटी ने फ्लाइंग सर्टिफिकेट लेने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है. इस एयर मोड्यूल व्हीकल का कोडनेम X3-F रखा गया है. डिजाइन सर्टिफिकेशन के साथ ही कंपनी को अपने प्रोजेक्ट में बड़ी सफलता मिली है.


XPeng की फ्लाइंग कार


पिछले साल 2023 में हुए XPeng के एनुअल 1024 इवेंट में कंपनी ने दो नई फ्लाइंग कार को पेश किया था. इसमें एक कार X3 थी और दूसरी मॉड्यूलर EV. कंपनी ने अपनी पिछली फ्लाइंग कार X2 से बहुत कुछ सीखते हुए X3 को बनाया है. फ्लाइंग कार X3 अपने आप टेक-ऑफ कर सकती है, पार्क हो सकती है और ड्राइव भी खुद ही कर सकती है. वहीं मॉड्यूलर ईवी को साल 2025 में प्रोडक्शन के लिए तैयार किया जा रहा है, जिससे चाइना में इस कार को लोग खरीद सकें.


सड़क पर दौड़ेगी और हवा में उड़ेगी


XPeng की ये फ्लाइंग कार एक तरफ जहां सड़क पर दौड़ लगाएगी, वहीं ये कार हवा में जबरदस्त उड़ान भी भरेगी. कंपनी ने बताया कि इस कार ने अपने टारगेट की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है. इस फ्लाइंग कार कॉम्बो X3-F EV/eVTOL को डिजाइनिंग सर्टिफिकेट सिविल एविएशन एडमिनिसट्रेशन ऑफ सेन्ट्रल (CAAC) और दक्षिणी चीन से मिला है. डिजाइन सर्टिफिकेट मिलने के बाद चाइना की ये ऑटोमेकर कंपनी फ्लाइंग सर्टिफिकेट पाना चाहती है.


डिजाइन में ये है खास


फ्लाइंग कार के डिजाइन में खासतौर eVTOL एयर मॉड्यूल को दर्शाया गया. इस ईवी के एयर मॉड्यूल में 6*6 के ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) के ग्राउंड मॉड्यूलर लगे हैं. कंपनी का कहना है कि CAAC से डिजाइन सर्टिफिकेशन के बाद एयर सर्टिफिकेट पर फोकस कर रहे हैं. एयर सर्टिफिकेशन के बाद कंपनी लोगों के लिए इस फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन साल 2025 के आखिर तक शुरू कर सकती है.


ये भी पढ़ें


Volkswagen भारत में बढ़ाएगी अपनी डिमांड, Taigun और Virtus के अलावा लॉन्च होंगे नए मॉडल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI