कार खरीदते समय लोग सबसे पहले सेफ्टी पर ध्यान देते हैं और यह जरूरी भी है. कंपनियां पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए गाड़ियों में कई एडवांस्ड फीचर्स देती हैं. Huawei Aito M8 चीन की ऐसी ही सबसे सुरक्षित SUV है. इस कार को 2024 के स्टैंडर्ड के हिसाब से C-NCAP क्रैश टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइव स्टार्स+ रेटिंग मिली है. ये SUV Huawei और Seres ने मिलकर बनाई है. अप्रैल 2025 में लॉन्च होने के बाद से अब तक इसकी 56 हजार यूनिट्स बिक चुकी हैं.

C-NCAP टेस्ट क्या है?

  • C-NCAP (China Automotive Technology and Research Center) कारों की सुरक्षा जांचने का प्रोग्राम है. इसमें पैसेंजर सेफ्टी, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स की टेस्टिंग होती है. गाड़ियों को स्कोर प्रतिशत में दिया जाता है और उसके आधार पर स्टार रेटिंग मिलती है. फाइव स्टार्स+ का मतलब है सबसे सुरक्षित गाड़ी.

Xiaomi SU7 को पीछे छोड़कर बनी नंबर 1

  • Huawei Aito M8 को C-NCAP टेस्ट में 93.7% स्कोर मिला है. इसके 6-सीटर EREV वर्जन ने 96.34% एक्टिव सेफ्टी स्कोर हासिल किया, जो बाकी कारों से लगभग 10% ज्यादा है. इसकी ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और लाइटिंग सिस्टम को लगभग परफेक्ट माना गया. इस नतीजे के साथ Aito M8 ने Xiaomi SU7 को पछाड़ दिया, जिसे 93.5% स्कोर मिला था.

पैदल यात्रियों की सुरक्षा 

  • Aito M8 SUV ने पैदल यात्रियों की सुरक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया. इस कैटेगरी में इसे 86.03% स्कोर मिला. इसमें पैदल यात्रियों के सिर और पैरों की सुरक्षा और AEB सिस्टम की जांच की जाती है.

Huawei Aito M8 की खासियत

  • बता दें कि Huawei Aito M8 EREV में डुअल मोटर वाला ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है, जो 526 hp (392 kW) की ताकत देता है. इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेंज एक्सटेंडर इंजन लगा है. यह SUV दो बैटरी ऑप्शन – 37 kWh LFP और 53.4 kWh NMC के साथ आती है. CLTC साइकल के हिसाब से इसकी बैटरी रेंज 201 KM और 310 KM है. रेंज एक्सटेंडर के साथ इसकी कुल ड्राइविंग रेंज 1404 KM से लेकर 1528 KM तक जाती है. यही वजह है कि यह दुनिया की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में गिनी जाती है.

ये भी पढ़ें: GST कम करने के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Maruti Wagon R? यहां जान लीजिए डिटेल्स

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI