Mercedes Maybach Car As a Ride Hailing Taxi: चीन के 30 वर्षीय युआन ने लग्जरी कार मर्सिडीज-मेबैक S480 को राइड-हेलिंग टैक्सी के रूप में इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, युआन ने एक दिन में 4,000 युआन (करीब 46,000 रुपये) से अधिक की कमाई की.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग में रहने वाले युआन का सोशल मीडिया अकाउंट "ओल्ड युआन ड्राइव्स ए मेबैक फॉर राइड-हेलिंग" नाम से रातों-रात फेमस हो गया है, जिस पर अब करीब 1.2 लाख फॉलोअर्स हैं.
दरअसल, युआन ने नवंबर 2023 में 1.55 मिलियन युआन (लगभग 1.8 करोड़ रुपये) की मर्सिडीज-मेबैक खरीदी थी. इस कार के लिए उन्होंने 6.8 लाख युआन ( 79.7 लाख रुपये) की डाउन पेमेंट दी, जिसमें से 5 लाख युआन ( 58.6 लाख रुपये) उनकी छह साल की बचत से आए. बाकी राशि के लिए उन्होंने पांच साल का लोन लिया, जिसकी मासिक EMI 14,466 युआन (लगभग 1.7 लाख रुपये) बनती है.
बीजिंग और शंघाई में शुरू की मेबैक राइड-हेलिंग सर्विस
अपनी इस महंगी कार से हुए खर्च की भरपाई के लिए युआन ने मेबैक को राइड-हेलिंग सर्विस में लगा दिया. 13 अप्रैल को पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्होंने दिन की शुरुआत सुबह 6:45 बजे की और पूरे दिन की मेहनत से करीब 4,000 युआन ( 46,000 रुपये) कमाए. फिलहाल उनकी मेबैक राइड-हेलिंग सर्विस केवल बीजिंग और शंघाई में उपलब्ध है.
कितनी होता है बचत?
युआन का मंथली एक्सपेंस भी काफी व्यवस्थित है. वह हर महीने लगभग 3,000 युआन ( 35,000 रुपये) ईंधन पर, 2,000-3,000 युआन ( 23,000 से 35,000 रुपये) भोजन पर और 4,500 युआन ( 52,700 रुपये) किराए पर खर्च करते हैं. इन खर्चों के बावजूद, वह हर महीने लगभग 10,000 युआन ( 1.1 लाख रुपये) की बचत कर लेते हैं. युआन का कहना है कि वह उच्च गुणवत्ता वाले, पहले से बुक किए गए ग्राहकों को प्राथमिकता देते हैं और महीने में लगभग 40 राइड्स पूरी करते हैं.
युआन की ये दिलचस्प कहानी आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. एक यूजर ने सवाल उठाया कि यदि युआन अमीर हैं तो राइड-हेलिंग क्यों कर रहे हैं, और अगर नहीं हैं, तो फिर मेबैक जैसी महंगी कार कैसे खरीदी. वहीं एक अन्य यूजर ने हैरानी जताते हुए कहा कि सिर्फ 5.5 किमी की सवारी के लिए एस-क्लास मर्सिडीज का किराया 300 युआन ( 3,500 रुपये) है, तो आखिर इतने लोग मेबैक की राइड कैसे ले पा रहे हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI